धर्मशाला: मैक्लोडगंज में हर साल गर्मियों के दिनों में पर्यटकों की तादाद बढ़ जाती है. देश-विदेश के हर कोने से पर्यटक यहां घूमने और यहां के मौसम का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं. वहीं, मैक्लोडगंज में इस बार पर्यटकों के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था न होना एक बड़ी समस्या बन गई है.
डीआईजी संतोष पटियाल ने बताया कि पर्यटक सीजन में पुलिस विभाग का ट्रैफिक से निपटने के लिए एक महत्वपूर्ण भाग है. ट्रैफिक से निपटने के लिए धर्मशाला और मैक्लोडगंज में हमने पुलिस की दो बटालियन तैनात की है. पार्किंग समस्या से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की है.
संतोष पटियाल ने बताया कि इस बार ट्रैफिक कि समस्या मैक्लोडगंज में पार्किंग का स्थल विवाद को लेकर आ रही है. मैक्लोडगंज पार्किंग विवाद के चलते पार्किंग की समस्या आ रही है. उन्होंने बताया कि पार्किंग की समस्या से निपटने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है.
पढ़ें- ज्वालाजी से दिल्ली जाने वाली बस में 'सवार' हुई गाय, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर