ETV Bharat / state

हिमाचल टूरिज्म को लगेंगे पंख! कांगड़ा में बनेगा 'पर्यटक गांव', युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के द्वार - CM Sukhvinder Singh Sukhu

Tourist Village in Kangra: हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने और युवाओं को रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए कांगड़ा जिले में एक 'पर्यटक गांव' स्थापित किया जाएगा. इसके तहत हिमाचल की संस्कृति और स्थानीय कला को बढ़ावा दिया जाएगा.

Himachal Tourism
कांगड़ा में बनेगा पर्यटक गांव
author img

By PTI

Published : Nov 8, 2023, 11:07 AM IST

Updated : Nov 8, 2023, 11:24 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार कांगड़ा जिले को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करना चाहती है. जिसकी घोषणा प्रदेश सरकार ने पहले ही कर दी थी. कांगड़ा जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं. जिसके जरिए कांगड़ा में नए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. जिससे न सिर्फ राज्य सरकार, बल्कि प्रदेश के युवा भी लाभान्वित होंगे.

Himachal Tourism
कांगड़ा टूरिज्म (फाइल फोटो)

कांगड़ा में बनेगा 'पर्यटक गांव': सुखविंदर सरकार के अधिकारी ने बताया कि कांगड़ा में स्थानीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए 'पर्यटक गांव' स्थापित किया जाएगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि स्थानीय युवाओं को टूरिज्म से जोड़कर स्थायी रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकते हैं. जिससे न केवल टूरिज्म डेवलप होगा बल्कि राज्य के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी.

Himachal Tourism
कांगड़ा में पर्यटन कारोबार (फाइल फोटो)

बनखंडी में बनेगा बड़ा चिड़ियाघर: सरकारी अधिकारी ने बताया कि कांगड़ा में बनने वाले 'पर्यटक गांव' में स्थानीय कला, संस्कृति, हस्तशिल्प, संगीत और अन्य चीजों को प्रदर्शित किया जाएगा. इसके साथ ही इस 'पर्यटक गांव' में स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. इसके तहत बनखंडी में 300 करोड़ रुपये की लागत से एक बड़ा चिड़ियाघर भी बनाया जा रहा है. 'पर्यटक गांव' के अलावा कांगड़ा में अंतरराष्ट्रीय मानकों का एक गोल्फ कोर्स भी बनाया जाएगा.

Himachal Tourism
कांगड़ा घाटी (फाइल फोटो)

पर्यटन स्थलों पर मौजूद होंगी ये सुविधाएं: सरकारी अधिकारी ने बताया कि शिमला में एशिया के सबसे बड़े प्राकृतिक आइस स्केटिंग रिंक को अपग्रेड करने और बर्फ विकसित करने के अलावा पर्यटन स्थलों पर इलेक्ट्रिक बसें, वाटर स्पोर्ट्स, थीम पार्क, सड़क के किनारे सुविधाएं, हाई-एंड फूड कोर्ट, विरासत स्थलों का सौंदर्यीकरण और इको-टूरिज्म जैसी आधुनिक सुविधाएं बनाई जाएंगी. इसमें मनाली में रोलर स्केटिंग रिंक को भी जोड़ा गया है.

ये भी पढ़ें: 'पर्यटक ग्राम’ में हिमाचली संस्कृति से परिचित होंगे टूरिस्ट, 1311 करोड़ की पर्यटन विकास योजना से टूरिज्म सेक्टर का होगा कायाकल्प

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार कांगड़ा जिले को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करना चाहती है. जिसकी घोषणा प्रदेश सरकार ने पहले ही कर दी थी. कांगड़ा जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं. जिसके जरिए कांगड़ा में नए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. जिससे न सिर्फ राज्य सरकार, बल्कि प्रदेश के युवा भी लाभान्वित होंगे.

Himachal Tourism
कांगड़ा टूरिज्म (फाइल फोटो)

कांगड़ा में बनेगा 'पर्यटक गांव': सुखविंदर सरकार के अधिकारी ने बताया कि कांगड़ा में स्थानीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए 'पर्यटक गांव' स्थापित किया जाएगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि स्थानीय युवाओं को टूरिज्म से जोड़कर स्थायी रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकते हैं. जिससे न केवल टूरिज्म डेवलप होगा बल्कि राज्य के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी.

Himachal Tourism
कांगड़ा में पर्यटन कारोबार (फाइल फोटो)

बनखंडी में बनेगा बड़ा चिड़ियाघर: सरकारी अधिकारी ने बताया कि कांगड़ा में बनने वाले 'पर्यटक गांव' में स्थानीय कला, संस्कृति, हस्तशिल्प, संगीत और अन्य चीजों को प्रदर्शित किया जाएगा. इसके साथ ही इस 'पर्यटक गांव' में स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. इसके तहत बनखंडी में 300 करोड़ रुपये की लागत से एक बड़ा चिड़ियाघर भी बनाया जा रहा है. 'पर्यटक गांव' के अलावा कांगड़ा में अंतरराष्ट्रीय मानकों का एक गोल्फ कोर्स भी बनाया जाएगा.

Himachal Tourism
कांगड़ा घाटी (फाइल फोटो)

पर्यटन स्थलों पर मौजूद होंगी ये सुविधाएं: सरकारी अधिकारी ने बताया कि शिमला में एशिया के सबसे बड़े प्राकृतिक आइस स्केटिंग रिंक को अपग्रेड करने और बर्फ विकसित करने के अलावा पर्यटन स्थलों पर इलेक्ट्रिक बसें, वाटर स्पोर्ट्स, थीम पार्क, सड़क के किनारे सुविधाएं, हाई-एंड फूड कोर्ट, विरासत स्थलों का सौंदर्यीकरण और इको-टूरिज्म जैसी आधुनिक सुविधाएं बनाई जाएंगी. इसमें मनाली में रोलर स्केटिंग रिंक को भी जोड़ा गया है.

ये भी पढ़ें: 'पर्यटक ग्राम’ में हिमाचली संस्कृति से परिचित होंगे टूरिस्ट, 1311 करोड़ की पर्यटन विकास योजना से टूरिज्म सेक्टर का होगा कायाकल्प

Last Updated : Nov 8, 2023, 11:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.