ETV Bharat / state

मैक्लोडगंज में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की टीचिंग में अनुयायियों का लगा तांता

ग्लोबल सिटी मैक्लोडगंज स्थित दलाई लामा टेंपल में दलाई लामा के उपदेश देना शुरू कर दिया है. इससे उनके अनुयायियों में खुशी की लहर है. (Dalai Lama)

Global City Mcleodganj
ग्लोबल सिटी मैक्लोडगंज
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 3:53 PM IST

कांगड़ा: ग्लोबल सिटी मैक्लोडगंज स्थित दलाई लामा टेंपल में कोविड के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से जनता के नाम उनके उपदेशों की कड़ी शुरू की गई है, जिन्हें आम बोलचाल की भाषा में दलाईलामा की टीचिंग्स कहा जाता है. दलाई लामा के उपदेशों की कड़ी के शुरू होते ही देश विदेश में रहने वाले उनके अनुयायियों में खुशी की लहर है. देश-विदेश से सैकड़ों अनुयायियों ने आना भी शुरू कर दिया है. (ibetan spiritual leader Dalai Lama) (Dalai Lama)

आज शुक्रवार को दलाई लामा अपने निवास स्थान शुगलगखांग से टेंपल तक पैदल ही आए. इस दौरान देश-विदेश से पहुंचे अनुयायियों में उनके दर्शन किए. दलाई लामा ने भी आए हुए अपने तमाम अनुयायियों को निराश नहीं किया और सबका हाथ हिलाकर अभिवादन किया. उसके बाद टीचिंग स्थान पर बैठकर अपने सभी अनुयायियों का उन्हें अभिवादन करते हुए बौद्ध धर्म की शिक्षा पर बात की और दुनिया में शांति पर अपने विचार प्रकट किए. (Global City Mcleodganj)

मैक्लोडगंज में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की टीचिंग में अनुयायियों का लगा तांता

आइरलैंड से आई शीना ने कहा कि उनके लिए सौभाग्य की बात है, जो दलाई लामा की टीचिंग में उन्हें आने का मौका मिला. ऐसा सौभाग्य हर किसी को नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि वो बेहद उत्साहित हैं. दलाई लामा दुनिया भर में एक धार्मिक नेता के तौर पर जाने जाते हैं. वियतनाम से आई मून ने कहा कि उन्होंने दलाई लामा को वीडियो में ही देखा था और उनके उपदेशों से बहुत प्रभावित हुईं. वो लंबे समय तक वियतनाम में ही मेडिटेशन करती रहीं. काफी प्रयास के बाद आज उनका सपना मुकम्मल हो गया है, वो बेहद खुश है.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में निजी वॉल्वो बस अनियंत्रित होकर पलटी, 18 लोगों को आईं गंभीर चोटें, 40 लोग थे सवार

कांगड़ा: ग्लोबल सिटी मैक्लोडगंज स्थित दलाई लामा टेंपल में कोविड के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से जनता के नाम उनके उपदेशों की कड़ी शुरू की गई है, जिन्हें आम बोलचाल की भाषा में दलाईलामा की टीचिंग्स कहा जाता है. दलाई लामा के उपदेशों की कड़ी के शुरू होते ही देश विदेश में रहने वाले उनके अनुयायियों में खुशी की लहर है. देश-विदेश से सैकड़ों अनुयायियों ने आना भी शुरू कर दिया है. (ibetan spiritual leader Dalai Lama) (Dalai Lama)

आज शुक्रवार को दलाई लामा अपने निवास स्थान शुगलगखांग से टेंपल तक पैदल ही आए. इस दौरान देश-विदेश से पहुंचे अनुयायियों में उनके दर्शन किए. दलाई लामा ने भी आए हुए अपने तमाम अनुयायियों को निराश नहीं किया और सबका हाथ हिलाकर अभिवादन किया. उसके बाद टीचिंग स्थान पर बैठकर अपने सभी अनुयायियों का उन्हें अभिवादन करते हुए बौद्ध धर्म की शिक्षा पर बात की और दुनिया में शांति पर अपने विचार प्रकट किए. (Global City Mcleodganj)

मैक्लोडगंज में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की टीचिंग में अनुयायियों का लगा तांता

आइरलैंड से आई शीना ने कहा कि उनके लिए सौभाग्य की बात है, जो दलाई लामा की टीचिंग में उन्हें आने का मौका मिला. ऐसा सौभाग्य हर किसी को नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि वो बेहद उत्साहित हैं. दलाई लामा दुनिया भर में एक धार्मिक नेता के तौर पर जाने जाते हैं. वियतनाम से आई मून ने कहा कि उन्होंने दलाई लामा को वीडियो में ही देखा था और उनके उपदेशों से बहुत प्रभावित हुईं. वो लंबे समय तक वियतनाम में ही मेडिटेशन करती रहीं. काफी प्रयास के बाद आज उनका सपना मुकम्मल हो गया है, वो बेहद खुश है.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में निजी वॉल्वो बस अनियंत्रित होकर पलटी, 18 लोगों को आईं गंभीर चोटें, 40 लोग थे सवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.