धर्मशाला: कोविड-19 टीकाकरण का तीसरा चरण सोमवार से जिला कांगड़ा में शुरू हो गया. तीसरे चरण में सीनियर सिटीजन 60 साल से अधिक आयु वर्ग और 45 से लेकर 59 वर्ष तक के लोग जिन्हें कोमोरबिडिटी है. उनको कोविड-19 का टीका लगाया गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसको लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं.
जोनल अस्पताल धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी के पिता प्रो. ओम अवस्थी ने कोविड-19 का टीका लगवाया. इनकी उम्र 82 वर्ष है. इसके अलावा अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने भी कोविड-19 टीका लगवाने में उत्साह दिखाया. कोविड-19 टीकाकरण के पहले और दूसरे चरण में अब तक 19 हजार विभिन्न वर्गों के लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए जा चुके हैं.
19 हजार को लग चुका है कोविड-19 का टीके
सीएमओ डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा सीनियर सिटीजन 60 साले से अधिक आयु वर्ग और 45 से लेकर 59 वर्ष तक के लोग जिन्हें कोमोरबिडिटी है, उनको कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है. जिला कांगड़ा में अब तक 19 हजार कोविड-19 के टीके लगाए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि आगामी समय में लगभग हर स्वास्थ्य संस्थान में टीकाकरण की व्यवस्था की जाएगी.
लोगों से की अपील
प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी के पिता प्रो. ओम अवस्थी ने कहा कि उन्होंने कोविड-19 का टीका लगवाया है. देश भर में जो टीकाकरण चल रहा है उसमें स्थानीय अस्पताल बेहतर कार्य कर रहा है. टीकाकरण से पहले ही मैं सभी को टीकाकरण करवाने की सलाह देता रहा हूं और मेरा सभी को संदेश है कि भ्रमित न हों और कोविड का टीका अवश्य लगवाएं.
ये भी पढ़ें- विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेसी विधायक
ये भी पढ़ें: पंचायतों में जल्द शुरू होंगे पंचायत सचिवालय, केंद्र से 200 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी