ETV Bharat / state

कांगड़ा के बड़ोई पंचायत में चोरों को हौसले बुलंद, 5 दुकानों में लगाई सेंध - CCTV footage

बडोई पंचायत की पांच दुकानों के शटर तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये की नकदी चुरा ली. अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्जकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

कांगड़ा के बड़ोई पंचायत में चोरों को हौसले बुलंद
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 10:39 PM IST

कांगड़ा: जिले के धर्मशाला की बडोई पंचायत में पांच दुकानों में चोरी का मामला सामने आाया है. मंगलवार देर रात को पांच दुकानों के शटर तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये की नकदी और दुकान में रखे सामानों पर हाथ साफ किए.

मामले का खुलासा बुधवार सुबह को हुआ. जब पीड़ित दुकान पर पहुंचे. इसके बाद पीड़ित दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की.

kangra
कांगड़ा के बड़ोई पंचायत में चोरों को हौसले बुलंद

जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो रात करीब 12 बजे के वक्त कुछ अज्ञात लोगों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस चौकी योल के प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया की अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

kangra
कांगड़ा के बड़ोई पंचायत में चोरों को हौसले बुलंद

कांगड़ा: जिले के धर्मशाला की बडोई पंचायत में पांच दुकानों में चोरी का मामला सामने आाया है. मंगलवार देर रात को पांच दुकानों के शटर तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये की नकदी और दुकान में रखे सामानों पर हाथ साफ किए.

मामले का खुलासा बुधवार सुबह को हुआ. जब पीड़ित दुकान पर पहुंचे. इसके बाद पीड़ित दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की.

kangra
कांगड़ा के बड़ोई पंचायत में चोरों को हौसले बुलंद

जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो रात करीब 12 बजे के वक्त कुछ अज्ञात लोगों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस चौकी योल के प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया की अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

kangra
कांगड़ा के बड़ोई पंचायत में चोरों को हौसले बुलंद
Intro:धर्मशाला- श्री चामुंडा नन्दिकेश्वेर धाम के साथ लगती पंचायत बडोई जदरांगल में पिछली रात को पांच दुकानों के शटर तौड़कर हजारों रुपये की नकदी उड़ाकर दुकानों के समान को चोर ले उड़े। जानकारी के अनुसार सुबह उत्तम चंद अपनी दुकान खोलने के लिए बड़ोई पहुंचा तो उसने अपनी दुकान का शटर टूटा हुया पाया उसके शौर मचाने पर सभी लोग इकट्ठे हो गए जव उन्होंने पास की दुकानों पर नजर दौडाई तो एक साथ पांच दुकानों के ताले व् शटर टूटे हुए पाए ।


Body:उन्होंने इसकी सुचना स्थानीय प्रधान मधु बाला को दी और साथ में पुलिस को दी| वही योल पुलिस की टीम मौके पर पहुची ओर छान बिन शुरू कर दी। छानवीन में पाया कि सभी दुकानों के गल्ले बडोई रैन शटर के पीछे पड़े हुए मिले जहाँ चोरों ने शायद बंदर बाँट की होगी |यह अनुमान लगया जा रहा है कि इस चोरी की वारदात को इन्जाम रात 12 वजे के वाद ही दिया गया है |
Conclusion:क्योंकि जव सीसीटीवी की फूटज खंगाली गई तो इसी समय अज्ञात लोगों द्वारा चोरी को इन्जाम दिया गया है | वही पुलिस चौकी योल के प्रभारी सुरेश कुमार ने बतया की अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है|
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.