कांगड़ा: जिले के धर्मशाला की बडोई पंचायत में पांच दुकानों में चोरी का मामला सामने आाया है. मंगलवार देर रात को पांच दुकानों के शटर तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये की नकदी और दुकान में रखे सामानों पर हाथ साफ किए.
मामले का खुलासा बुधवार सुबह को हुआ. जब पीड़ित दुकान पर पहुंचे. इसके बाद पीड़ित दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की.
जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो रात करीब 12 बजे के वक्त कुछ अज्ञात लोगों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस चौकी योल के प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया की अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.