ETV Bharat / state

अब धर्मशाला में होगा द ग्रेट खली शो, नशे के खिलाफ दमखम दिखाएंगे देश-विदेश के रेसलर्स

author img

By

Published : Jun 27, 2019, 10:47 AM IST

धर्मशाला के पुलिस मैदान में 12 जुलाई को द ग्रेट खली का रेसलिंग शो आयोजित होगा. कार्यक्रम में करीब 10 हजार की भीड़ इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है. दर्शकों को रेसलिंग का लुत्फ उठाने के लिए विभिन्न दरों पर टिकटें भी लेनी होंगी.

द ग्रेट खली (फाइल फोटो)

धर्मशाला: मंडी और सोलन के बाद अब ग्रेट खली का रेसलिंग शो धर्मशाला के पुलिस मैदान में आयोजित होगा. 12 जुलाई को होने वाले इस शो में ग्रेट खली के अलावा देश-विदेश के 45 रेसलर्स शामिल होंगे. रेसलिंग शो की थीम नशे के खिलाफ जागरुकता का संदेश देना रहेगा.

बता दें कि कार्यक्रम शाम साढ़े 5 बजे से साढ़े 9 बजे तक चलेगा, जिसमें नशे के खिलाफ सेवन पठानिया का सूफी सांग सुण साईंया के ऑडियो व विडियो भी लॉन्च होगा. इसके अलावा अन्य गायक भी मौजूद रहेंगे. रेसलिंग के दौरान हिमाचली गायकों समेत पंजाबी गायक अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे.

ये भी पढे़ं-यहां 'मौत के साए' में प्यास बुझाने को मजबूर ग्रामीण, कई बार हो चुके हैं हादसे

शो के आयोजकर्ताओं ने बताया कि कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत भी विशेष तौर पर शिरकत करेंगी. उनके मुताबिक कार्यक्रम में हिमाचल के भी दो रेसलर भाग ले रहे हैं. इनमें जिला कांगड़ा के अजय और सूर्या शामिल हैं. उन्होंने जानकारी दी कि कांउटीनेंटल रेसलिंग प्रतियोगिता में लैडर ब्लड व हार्ड रेसलिंग के मुकाबले होंगे.

कार्यक्रम में करीब 10 हजार की भीड़ इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है. दर्शकों को रेसलिंग का लुत्फ उठाने के लिए विभिन्न दरों पर टिकटें भी लेनी होंगी.

ये भी पढे़ं-अम्ब दुष्कर्म मामला: पुलिस गिरफ्त में स्कूल प्रधानाचार्य, पूरे स्टाफ का तबादला

धर्मशाला: मंडी और सोलन के बाद अब ग्रेट खली का रेसलिंग शो धर्मशाला के पुलिस मैदान में आयोजित होगा. 12 जुलाई को होने वाले इस शो में ग्रेट खली के अलावा देश-विदेश के 45 रेसलर्स शामिल होंगे. रेसलिंग शो की थीम नशे के खिलाफ जागरुकता का संदेश देना रहेगा.

बता दें कि कार्यक्रम शाम साढ़े 5 बजे से साढ़े 9 बजे तक चलेगा, जिसमें नशे के खिलाफ सेवन पठानिया का सूफी सांग सुण साईंया के ऑडियो व विडियो भी लॉन्च होगा. इसके अलावा अन्य गायक भी मौजूद रहेंगे. रेसलिंग के दौरान हिमाचली गायकों समेत पंजाबी गायक अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे.

ये भी पढे़ं-यहां 'मौत के साए' में प्यास बुझाने को मजबूर ग्रामीण, कई बार हो चुके हैं हादसे

शो के आयोजकर्ताओं ने बताया कि कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत भी विशेष तौर पर शिरकत करेंगी. उनके मुताबिक कार्यक्रम में हिमाचल के भी दो रेसलर भाग ले रहे हैं. इनमें जिला कांगड़ा के अजय और सूर्या शामिल हैं. उन्होंने जानकारी दी कि कांउटीनेंटल रेसलिंग प्रतियोगिता में लैडर ब्लड व हार्ड रेसलिंग के मुकाबले होंगे.

कार्यक्रम में करीब 10 हजार की भीड़ इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है. दर्शकों को रेसलिंग का लुत्फ उठाने के लिए विभिन्न दरों पर टिकटें भी लेनी होंगी.

ये भी पढे़ं-अम्ब दुष्कर्म मामला: पुलिस गिरफ्त में स्कूल प्रधानाचार्य, पूरे स्टाफ का तबादला

Intro:धर्मशाला- मंडी और सोलन के बाद अब ग्रेट खली का रेसलिंग शो धर्मशाला के पुलिस मैदान में आयोजित होगा। 12 जुलाई को होने वाले इस शो में ग्रेट खली के अलावा देश.विदेश के 45 रेसलर शरीक होंगे। रेसलिंग शो की थीम नशे के खिलाफ जागरुकता का संदेश देना रहेगा।







Body:कार्यक्रम शाम साढ़े 5 बजे से साढ़े 9 बजे तक चलेगा। जिसमें नशे के खिलाफ सेवन पठानिया का गीत सुण साईंया सूफी सांग के ऑडियो व विडियो भी लॉच होगा। इसके अलावा अन्य गायक भी मौजूद रहेंगे। रेसलिंग के दौरान हिमाचली गायकों समेत पंजाबी गायक अपनी आवाज का जादू बिखेंरेंगे।



Conclusion: अमित कुमार ने धर्मशाला में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत भी विशेष तौर पर शिरकत करेंगी। उनके मुताबिक कार्यक्रम में हिमाचल के भी दो रेसलर भाग ले रहे हैं। इनमें जिला कांगड़ा के अजय व सूर्या शामिल हैं। उन्होंने जानकारी दी कि कांउटीनेंटल रेसलिंग प्रतियोगिता में लैडर ब्लड व हार्ड रेसलिंग के मुकाबलेे होंगे। कार्यक्रम में करीब 10 हजार की भीड़ एकत्र करने का आयोजकों ने लक्ष्य रखा हैए वहीं दर्शकों को रेसलिंग का लुत्फ उठाने के लिए विभिन्न दरों पर टिकटें भी लेनी होंगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.