इंदौरा/कांगड़ा: कोरोना के लॉकडाउन में शराब का अवैध कारोबार करने वालों के हौसले बुलंद हैं. वहीं, हिमाचल पुलिस भी अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी से निभा रही है.
ठाकुरद्वारा चौकी में तैनात उप निरीक्षक सरताज सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि वसंतपुर का अशोक कुमार अवैध रूप से कच्ची शराब(लाहन) बेच रहा है. उन्होंने जोगिंदर सिंह एचएचसी व महिला कांस्टेबल शानो देवी के साथ आरोपी के घर रेड मारी.
इस दौरान अशोक कुमार को 5000 मिलीलीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. इस पर मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.