ETV Bharat / state

कोरोना महामारी के बाद स्मार्ट सिटी धर्मशाला में तेजी से बढ़ेंगे विकास कार्य: सुरेश भारद्वाज - स्पेनिश फ्लू

स्मार्ट सिटी धर्मशाला के कार्यों की समीक्षा को लेकर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने समीक्षात्मक बैठक की. वहीं, सुरेश भारद्वाज ने स्मार्ट सिटी धर्मशाला में चल रहे तमाम विकास कार्यों का जायजा लेते हुए साफ तौर पर फैसला दिया है. उन्होंने कहा है कि स्मार्ट सिटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक प्रमुख उद्देश्य हैं, जिसके अंतर्गत स्मार्ट सिटी में धर्मशाला को भी चिन्हित किया गया है.

Suresh Bhardwaj meeting
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 4:57 PM IST

Updated : Sep 2, 2020, 5:02 PM IST

धर्मशाला: स्मार्ट सिटी धर्मशाला के कार्यों की समीक्षा को लेकर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने समीक्षात्मक बैठक की. वहीं, सुरेश भारद्वाज ने स्मार्ट सिटी धर्मशाला में चल रहे तमाम विकास कार्यों का जायजा लेते हुए साफ तौर पर फैसला दिया है. उन्होंने कहा है कि स्मार्ट सिटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक प्रमुख उद्देश्य हैं, जिसके अंतर्गत स्मार्ट सिटी में धर्मशाला को भी चिन्हित किया गया है.

विकास कार्यों में आ रहे कोविड के कारण दिक्कत को लेकर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि बेशक कोविड-19 के कारण विकास कार्यों की तेज गति पर ब्रेक लग गया है, लेकिन समय रहते सारे प्रोजेक्टों को पूरा करना है. वहीं, तमाम अन्य कामों को लेकर भी मंत्री सुरेश भारद्वाज ने नगर निगम जिलाधीश कार्यालय व पुलिस प्रशासन को आपसी सहयोग से काम करने का निर्देश दिया, ताकि सभी काम वक्त रहते पूरा किया जा सके.

वीडियो

सुरेश भारद्वाज ने आर्थिक मंदी के विषय पर कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है, जिससे पूरा विश्व लड़ रहा है. इसके कारण सिर्फ भारत ही नहीं पूरे विश्व की आर्थिक व्यवस्था चौपट हो गई है. इसके खत्म होते ही भारत एक बार फिर से डबल डिजिट की रफ्तार से आगे बढ़ कर बड़ा आर्थिक केंद्र बनेगा.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कोरोना वायरस की तरह पहले भी स्पेनिश फ्लू नामक महामारी ने पूरे विश्व को जकड़ा था, जिसकी चपेट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी आ गए थे. उस वक्त भी भारत मजबूती से महामारी से लड़ा और उससे निजात पाई. इस बार भी हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इससे निजात पा लेंगे.

ये भी पढ़ें: TCP मंत्री ने किया धर्मशाला बॉयज स्कूल का निरीक्षण, बोले- स्मार्ट तकनीक से पढ़ेंगे बच्चे

धर्मशाला: स्मार्ट सिटी धर्मशाला के कार्यों की समीक्षा को लेकर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने समीक्षात्मक बैठक की. वहीं, सुरेश भारद्वाज ने स्मार्ट सिटी धर्मशाला में चल रहे तमाम विकास कार्यों का जायजा लेते हुए साफ तौर पर फैसला दिया है. उन्होंने कहा है कि स्मार्ट सिटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक प्रमुख उद्देश्य हैं, जिसके अंतर्गत स्मार्ट सिटी में धर्मशाला को भी चिन्हित किया गया है.

विकास कार्यों में आ रहे कोविड के कारण दिक्कत को लेकर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि बेशक कोविड-19 के कारण विकास कार्यों की तेज गति पर ब्रेक लग गया है, लेकिन समय रहते सारे प्रोजेक्टों को पूरा करना है. वहीं, तमाम अन्य कामों को लेकर भी मंत्री सुरेश भारद्वाज ने नगर निगम जिलाधीश कार्यालय व पुलिस प्रशासन को आपसी सहयोग से काम करने का निर्देश दिया, ताकि सभी काम वक्त रहते पूरा किया जा सके.

वीडियो

सुरेश भारद्वाज ने आर्थिक मंदी के विषय पर कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है, जिससे पूरा विश्व लड़ रहा है. इसके कारण सिर्फ भारत ही नहीं पूरे विश्व की आर्थिक व्यवस्था चौपट हो गई है. इसके खत्म होते ही भारत एक बार फिर से डबल डिजिट की रफ्तार से आगे बढ़ कर बड़ा आर्थिक केंद्र बनेगा.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कोरोना वायरस की तरह पहले भी स्पेनिश फ्लू नामक महामारी ने पूरे विश्व को जकड़ा था, जिसकी चपेट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी आ गए थे. उस वक्त भी भारत मजबूती से महामारी से लड़ा और उससे निजात पाई. इस बार भी हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इससे निजात पा लेंगे.

ये भी पढ़ें: TCP मंत्री ने किया धर्मशाला बॉयज स्कूल का निरीक्षण, बोले- स्मार्ट तकनीक से पढ़ेंगे बच्चे

Last Updated : Sep 2, 2020, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.