ETV Bharat / state

Sullah Assembly Seat: सुलह विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प, यहां हर बार बदलते हैं विधायक

हिमाचल में आज प्रदेश की 68 सीटों पर मतदान जारी है. कांगड़ा जिले में कुल 15 विधानसभा सीटें हैं. जिसमें से कई सीटों पर इस बार दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. इनमें से सुलह विधानसभा सीट का भी नाम शामिल है. इस सीट से जिले में सबसे अधिक 9 उम्मीदवार चुनावी जंग में उतरे हैं. इनमें से कांगेस से जगदीश चंद सपहिया, भाजपा से विपिन सिंह परमार, आम आदमी पार्टी से रविंदर सिंह, बसपा से सुरेश कुमार चुनावी जांग में उतरे हैं. जबकि जगजीवन पाल, चंदर भान, डॉ. स्वरूप सिंह राणा, सुमन कुमार और रेखा रानी निर्दलीय उम्मीदवार उम्मीदवार शामिल हैं. (Himachal assembly election 2022) (29 candidates in Sirmaur district) (5 assembly seats of Sirmaur)

Sullah Assembly Seat ground report
सुलह विधानसभा सीट
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 8:43 AM IST

सुलह: हिमाचल के सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. सुलह विधानसभा सीट पर 2017 में 70.90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. वहीं, कांगड़ा जिले के सबसे हॉट सीट में से एक सुलह विधानसभा क्षेत्र में भी सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया है. (Sullah assembly seat VIP) (himachal election 2022 voting ) (himachal voting percentage 2022)

सुलह विधानसभा सीट: सुलह विधानसभा सीट एससी के लिए आरक्षित है. इस सीट से जिले में सबसे अधिक 9 उम्मीदवार चुनावी जंग में उतरे हैं. इनमें से कांगेस से जगदीश चंद सपहिया, भाजपा से विपिन सिंह परमार, आम आदमी पार्टी से रविंदर सिंह, बसपा से सुरेश कुमार चुनावी जांग में उतरे हैं. जबकि जगजीवन पाल, चंदर भान, डॉ. स्वरूप सिंह राणा, सुमन कुमार और रेखा रानी निर्दलीय उम्मीदवार उम्मीदवार शामिल हैं. वर्तमान में विपिन सिंह परमार यहां से विधायक हैं. एक ओर भाजपा एस सीट पर दोबारा जीत की उम्मीद लगाए बैठी है, वहीं दूसरी ओर इस सीट का यह इतिहास रहा है कि यहां से हमेशा विधायक बदलते रहे हैं. (himachal election 2022 voting )

सुलह वही विधानसभा सीट है, जहां से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार दो बार जीते थे. कांगड़ा जिले में सुलह विधानसभा सीट को हमेशा से VIP सीट माना जाता रहा है. पिछली बार यहां से जीते भाजपा के विपिन परमार को विधानसभा अध्यक्ष के सम्मानजनक पद से नवाजा गया था. इस सीट पर राजपूत मतदाताओं की संख्या अधिक है. इसके बाद ओबीसी मतदाता हैं और फिर अनूसूचित जाति व जनजाति के मतदाताओं की संख्या है. (Vipin Singh Parmar vs Jagdish Chand Sapehia)

सुलह विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने बदला उम्मीदवार: सुलह विधानसभा सीट पर इस बार कांटे की टक्कर है. बीजेपी ने जहां एक बार फिर विपिन सिंह परमार को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने जगदीश सेपहिया को उम्मीदवार बनाया है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार सुलह विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी की एंट्री हुई है. आम आदमी पार्टी ने इस सीट से रविंद्र सिंह रवि को टिकट दिया है. ऐसे में मुकाबला त्रिकोणीय होने की उम्मीद है. (Congress and BJP candidate in Sullah)

ये भी पढ़ें: बदलेगा रिवाज या फिर कांग्रेस को मिलेगा ताज, आज ईवीएम में कैद हो जाएगा राज

सुलह: हिमाचल के सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. सुलह विधानसभा सीट पर 2017 में 70.90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. वहीं, कांगड़ा जिले के सबसे हॉट सीट में से एक सुलह विधानसभा क्षेत्र में भी सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया है. (Sullah assembly seat VIP) (himachal election 2022 voting ) (himachal voting percentage 2022)

सुलह विधानसभा सीट: सुलह विधानसभा सीट एससी के लिए आरक्षित है. इस सीट से जिले में सबसे अधिक 9 उम्मीदवार चुनावी जंग में उतरे हैं. इनमें से कांगेस से जगदीश चंद सपहिया, भाजपा से विपिन सिंह परमार, आम आदमी पार्टी से रविंदर सिंह, बसपा से सुरेश कुमार चुनावी जांग में उतरे हैं. जबकि जगजीवन पाल, चंदर भान, डॉ. स्वरूप सिंह राणा, सुमन कुमार और रेखा रानी निर्दलीय उम्मीदवार उम्मीदवार शामिल हैं. वर्तमान में विपिन सिंह परमार यहां से विधायक हैं. एक ओर भाजपा एस सीट पर दोबारा जीत की उम्मीद लगाए बैठी है, वहीं दूसरी ओर इस सीट का यह इतिहास रहा है कि यहां से हमेशा विधायक बदलते रहे हैं. (himachal election 2022 voting )

सुलह वही विधानसभा सीट है, जहां से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार दो बार जीते थे. कांगड़ा जिले में सुलह विधानसभा सीट को हमेशा से VIP सीट माना जाता रहा है. पिछली बार यहां से जीते भाजपा के विपिन परमार को विधानसभा अध्यक्ष के सम्मानजनक पद से नवाजा गया था. इस सीट पर राजपूत मतदाताओं की संख्या अधिक है. इसके बाद ओबीसी मतदाता हैं और फिर अनूसूचित जाति व जनजाति के मतदाताओं की संख्या है. (Vipin Singh Parmar vs Jagdish Chand Sapehia)

सुलह विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने बदला उम्मीदवार: सुलह विधानसभा सीट पर इस बार कांटे की टक्कर है. बीजेपी ने जहां एक बार फिर विपिन सिंह परमार को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने जगदीश सेपहिया को उम्मीदवार बनाया है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार सुलह विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी की एंट्री हुई है. आम आदमी पार्टी ने इस सीट से रविंद्र सिंह रवि को टिकट दिया है. ऐसे में मुकाबला त्रिकोणीय होने की उम्मीद है. (Congress and BJP candidate in Sullah)

ये भी पढ़ें: बदलेगा रिवाज या फिर कांग्रेस को मिलेगा ताज, आज ईवीएम में कैद हो जाएगा राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.