धर्मशाला: उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने रणनीति बनना शुरू कर दिया है. धर्मशाला में कांग्रेस ने बैठक करके आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई. कांग्रेस ने दावा किया कि आगामी उपचुनाव को कांग्रेस पार्टी जीतेगी. इसी संदर्भ में ईटीवी भारत के संवाददाता ने कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा से खास बातचीत की.
कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा ने कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई है, जिसमें सीएलपी लीडर और खुद प्रदेश अध्य्क्ष मोजूद रहे. उन्होंने कहा कि बूथ स्तर से शुरुआत की गई है और आगे भी इसी तरह से बैठकों के दौर चलेगे. शर्मा ने कहा कि उपचुनाव में स्थानीय मुद्दे व स्थानीय लोगों से जुड़ी हुई बातों का ध्यान रहता है. उन्होंने कहा कि केंद्र में बनी सरकारों को देखे तो उपचुनाव में नतीजे विपरीत आते हैं. कांग्रेस पार्टी स्थानीय मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हर चुनाव अलग तरीके से होता है.
ये भी पढ़ें-BPL सूची से नहीं हट रहे साधन संपन्न परिवार, लोगों ने सरकार से लगाई जांच की गुहार
सुधीर शर्मा ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो सबसे ज्यादा आजाद प्रत्यशी धर्मशाला विधानसभा में थे. रणनीति के साथ ये उम्मीदवार उतारे गए थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता भी थोड़ा महत्वाकांक्षी हो गए थे. उन्होंने कहा कि अब जनता और कार्यकर्ता जागरूक हैं व जागरूकता के साथ काम करेंगे और कांग्रेस उपचुनाव जीतेगी.
शर्मा ने कहा कि प्रत्याशी की घोषणा कांग्रेस पार्टी की सेंटर कमिटी करती है. उन्होंने कहा जब चुनाव आएगा तो प्रत्याशी की घोषणा होगी और इससे पहले किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं करना चाहते और इस वक्त सबको पार्टी का काम करना है. उन्होंने कहा कि आज कानून और प्रशासन की हालत खराब है. धर्मशाला में विकास के कार्य रुके हुए हैं. शर्मा ने कहा कि इन तमाम मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-उपचुनाव के लिए धर्मशाला से सुधीर शर्मा सशक्त उमीदवार, अंतिम फैसला हाईकमान के हाथ- राठौर