ETV Bharat / state

तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने 25 सितंबर से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए पूरी की तैयारी - धर्मशाला लेटेस्ट हिंदी न्यूज

हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने जनवरी से जून तक जो पढ़ाई हुई है, उसकी परीक्षाओं की तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. परीक्षाएं 25 सितंबर से शुरू हो रही हैं, जिसके लिए प्रदेश भर में 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

State Board of Technical Education completes preparation for examinations starting from September 25
फोटो.
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 7:25 PM IST

Updated : Oct 3, 2020, 3:09 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने जनवरी से जून तक जो पढ़ाई हुई है, उसकी परीक्षाओं की तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. परीक्षाएं 25 सितंबर से शुरू हो रही हैं, जिसके लिए प्रदेश भर में 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 7800 परीक्षार्थी इन परीक्षाओं में भाग लेंगे.

प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव सुनील वर्मा ने बताया कि कोविड-19 के चलते सभी परीक्षा केंद्रों को सेनिटाइजेशन, थर्मल स्कैनिंग और सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के निर्देश हैं. बच्चों को एडमिट कार्ड के साथ मास्क पहनने, पानी की बोतल लाने और अपना मेटिरियल किसी से शेयर न करने की बात कही गई है.

वीडियो.

जो स्टूडेंटस री-अपीयर हैं और जो बच्चे फाइनल ईयर के हैं, इसके बारे में यूजीसी की गाइडलाइन आई थी उनके एग्जाम होने ही हैं, जिनके लिए व्यवस्थाएं की हैं. इस तरह से व्यवस्था की गई है कि बच्चे घर से परीक्षा देने आएं और परीक्षा देकर वापिस घर पहुंच जाएं.

परीक्षा केंद्र बदलने के लिए भी है व्यवस्था

तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव ने बताया कि जहां पर बहुतकनीकी संस्थान नहीं हैं, वहां आईटीआई में भी परीक्षा केंद्र बनाए हैं. कोविड-19 के चलते बच्चों को ऑनलाइन यह सुविधा दी गई है कि यदि वह अपना परीक्षा केंद्र बदलना चाहते हैं तो बदल सकते हैं, क्योंकि बोर्ड के नियमानुसार परीक्षा केंद्र वहीं होता है, जहां बच्चे की पढ़ाई चल रही होती है. एडमिट कार्ड जो पहले संस्थान में जाकर ही मिलते थे, उन्हें भी वेबसाइट से अपलोड करने की सुविधा प्रदान की गई है. प्रश्नपत्र सारे भेजे जा चुके हैं.

तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने बच्चे रेगुलर समेस्टर, इंटरमिडिएट समेस्टर में थे, सेकेंड समेस्टर और फोर्थ समेस्टर में थे और फर्स्ट ईयर फार्मेसी, इन स्टूडेंटस को तकनीकी बोर्ड ने यूजीसी की गाइडलाइन अनुसार सरकार से अनुमति आने उपरांत पिछले समेस्टर की परफार्मेंस और इस बार इंटरनल एसेस्मेंट के अनुसार उन्हें प्रमोट कर दिया गया है. जिसका रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

धर्मशाला: प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने जनवरी से जून तक जो पढ़ाई हुई है, उसकी परीक्षाओं की तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. परीक्षाएं 25 सितंबर से शुरू हो रही हैं, जिसके लिए प्रदेश भर में 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 7800 परीक्षार्थी इन परीक्षाओं में भाग लेंगे.

प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव सुनील वर्मा ने बताया कि कोविड-19 के चलते सभी परीक्षा केंद्रों को सेनिटाइजेशन, थर्मल स्कैनिंग और सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के निर्देश हैं. बच्चों को एडमिट कार्ड के साथ मास्क पहनने, पानी की बोतल लाने और अपना मेटिरियल किसी से शेयर न करने की बात कही गई है.

वीडियो.

जो स्टूडेंटस री-अपीयर हैं और जो बच्चे फाइनल ईयर के हैं, इसके बारे में यूजीसी की गाइडलाइन आई थी उनके एग्जाम होने ही हैं, जिनके लिए व्यवस्थाएं की हैं. इस तरह से व्यवस्था की गई है कि बच्चे घर से परीक्षा देने आएं और परीक्षा देकर वापिस घर पहुंच जाएं.

परीक्षा केंद्र बदलने के लिए भी है व्यवस्था

तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव ने बताया कि जहां पर बहुतकनीकी संस्थान नहीं हैं, वहां आईटीआई में भी परीक्षा केंद्र बनाए हैं. कोविड-19 के चलते बच्चों को ऑनलाइन यह सुविधा दी गई है कि यदि वह अपना परीक्षा केंद्र बदलना चाहते हैं तो बदल सकते हैं, क्योंकि बोर्ड के नियमानुसार परीक्षा केंद्र वहीं होता है, जहां बच्चे की पढ़ाई चल रही होती है. एडमिट कार्ड जो पहले संस्थान में जाकर ही मिलते थे, उन्हें भी वेबसाइट से अपलोड करने की सुविधा प्रदान की गई है. प्रश्नपत्र सारे भेजे जा चुके हैं.

तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने बच्चे रेगुलर समेस्टर, इंटरमिडिएट समेस्टर में थे, सेकेंड समेस्टर और फोर्थ समेस्टर में थे और फर्स्ट ईयर फार्मेसी, इन स्टूडेंटस को तकनीकी बोर्ड ने यूजीसी की गाइडलाइन अनुसार सरकार से अनुमति आने उपरांत पिछले समेस्टर की परफार्मेंस और इस बार इंटरनल एसेस्मेंट के अनुसार उन्हें प्रमोट कर दिया गया है. जिसका रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

Last Updated : Oct 3, 2020, 3:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.