धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक धर्मशाला में आयोजित की गई. मिशन 2022 के लिए अल्पसंख्यक मोर्चा ने रणनीति बनाई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा ने की, जबकि प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर, प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा बैठक में विशेष रूप से मौजूद रहे.
बैठक के दौरान पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मोहम्मद राजबली ने कहा कि अल्पसंख्यक मिशन 2022 को सफल बनाने में पूरी तत्परता से काम करेगा.
मोहम्मद राजबली ने कहा कि कोरोना से निपटने में सरकार सफल रही है और विपक्ष असफल रहा है. जयराम सरकार ने वक्फ बोर्ड का चेयरमैन हिमाचल से बनाया, जबकि कांग्रेस ने बाहरी राज्य के व्यक्ति को यह पद दिया था. कोरोना के समय बीजेपी फील्ड में थी, जबकि कांग्रेस इस दौरान नदारद रही. सीएम जयराम ठाकुर को कोविड-19 में बेहतर काम के लिए सर्वश्रेष्ठ आंका गया है. वहीं, कोरोना का संकट बढ़ने पर विपक्ष का एक भी नेता फील्ड में नहीं था, सिर्फ बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता ही फील्ड में डटे हुए थे और सरकार जनता के साथ खड़ी रही.
मोहम्मद राजबली ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग की अनदेखी कांग्रेस राज में हुई है. बीजेपी में इस वर्ग की अनदेखी नहीं हुई. सीएम जयराम ठाकुर प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण योजना बनाई, जबकि कांग्रेस ने ऐसा करने के बारे में सोचा तक नहीं. भाजपा अल्पसंख्यक प्रभावी ढंग से काम कर रहा है. पूरा अल्पसंख्यक एक साथ मिशन 2022 को सफल बनाएगा.
ये भी पढ़ें: 'राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस' मनाने वालों पर कंगना का हमला, बोलीं- मेरे कर्मस्थल को श्मशान बना दिया