धर्मशाला: कोरोना काल के दौरान विभिन्न संस्थाएं आमजन की सहायता के लिए आगे आ रही हैं. शहरी क्षेत्रों में कुछ ऐसे बुजुर्ग होते हैं जो घरों पर अकेले रहते हैं. बीमारी की स्थिति में जब उनकी मौत हो जाती है तो उन्हें कंधा देने के लिए घर पर कोई भी मौजूद नहीं रहता है. ऐसे ही बुजुर्गों की सेवा के लिए श्री सत्य साईं युवा विंग आगे आया है.
निशुल्क कर रहे सेवा
धर्मशाला व इसके आस पास के इलाकों में जो भी नेचुरल डेथ हो रही है, उनके शवों को श्री सत्य साईं युवा विंग की तरफ से श्मशान घाट पहुंचाया जा रहा है. जंहा पर उन शवों का दाह संस्कार किया जा रहा है. इसके लिए शव वाहन भी खरीदा गया है. इस प्रक्रिया के दौरान युवा विंग की ओर से कोई भी शुल्क नहीं लिया जा रहा है.
इन नम्बरों पर कर सकते हैं संपर्क
शहरी क्षेत्रों में कई ऐसे परिवार हैं, जहां पर माता-पिता ही अकेले रहते हैं और उनके बच्चे शहर से बाहर सेवारत होते हैं. बुजुर्गों की मृत्यु होने पर बच्चे समय पर घर नहीं पहुंच पाते और आसपास के लोगों द्वारा ही व्यवस्था करके उनके शवों का दाह संस्कार किया जाता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए श्री सत्य साईं युवा विंग द्वारा यह पहल की गई है. 7650045999 और 9459259177 नंबरों पर कॉल करके श्री सत्य साईं युवा विंग से सहायता प्राप्त कर सकते हैं.
उपायुक्त से किया आग्रह
युवा विंग के सदस्य प्रतीक सूद ने बताया कि पिछले 4 दिनों में 4 शवों का दाह संस्कार श्री सत्य साईं युवा विंग द्वारा किया गया है. उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति से भी यह आग्रह किया गया है कि अगर इस शव वाहन की कोविड-19 मरीजों का दाह संस्कार करने के लिए आवश्यकता पड़ती है तो युवा विंग पीछे नहीं हटेगी.
ये भी पढ़ें: शिमला शहर में तीन सफाई कर्मचारी कोरोना संक्रमित, चरमरा सकती है सफाई व्यवस्था