ETV Bharat / state

ज्वालामुखी मंदिर में छठे नवरात्रे के दिन कात्यायनी मां की हुई पूजा, हजारों श्रद्धालुओं ने टेका मात्था - विश्व विख्यात शक्ति पीठ ज्वालामुखी मंदिर

छठे नवरात्रे पर कात्यायनी मां का पूजन किया जाता है. मंदिर के पुजारी सौरव शर्मा ने कहा कि छठे नवरात्रे पर मां कात्यायनी का पूजन किया गया. उन्होंने कहा की छठे ,सातवें और आष्टमी नवरात्रे में मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा.

Navratri at Jwalamukhi Temple
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 11:42 PM IST

कांगड़ाः विश्व विख्यात शक्ति पीठ ज्वालामुखी मंदिर में शुक्रवार सुबह 5 बजे से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां ज्वाला के दर्शन किए. हिमाचल के अलावा बाहरी राज्यों से आए हुए श्रद्धालुओं ने भी लाइनों लगकर मां ज्वाला की ज्योतियों के दर्शन किए.

बता दें कि छठे नवरात्रे पर कात्यायनी मां का पूजन किया जाता है. मंदिर के पुजारी सौरव शर्मा ने कहा कि छठे नवरात्रे पर मां कात्यायनी का पूजन किया गया. उन्होंने कहा की छठे,सातवें और आष्टमी के दिन 24 घंटे मंदिर खुला रहेगा.

वीडियो.
इसके अलावा प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी प्रबंध किए हुए हैं. श्रद्धालुओं ने कहा कि मंदिर में दर्शन करने की अच्छी व्यवस्था है और प्रशासन का काफी अच्छा इंतजाम है.

कांगड़ाः विश्व विख्यात शक्ति पीठ ज्वालामुखी मंदिर में शुक्रवार सुबह 5 बजे से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां ज्वाला के दर्शन किए. हिमाचल के अलावा बाहरी राज्यों से आए हुए श्रद्धालुओं ने भी लाइनों लगकर मां ज्वाला की ज्योतियों के दर्शन किए.

बता दें कि छठे नवरात्रे पर कात्यायनी मां का पूजन किया जाता है. मंदिर के पुजारी सौरव शर्मा ने कहा कि छठे नवरात्रे पर मां कात्यायनी का पूजन किया गया. उन्होंने कहा की छठे,सातवें और आष्टमी के दिन 24 घंटे मंदिर खुला रहेगा.

वीडियो.
इसके अलावा प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी प्रबंध किए हुए हैं. श्रद्धालुओं ने कहा कि मंदिर में दर्शन करने की अच्छी व्यवस्था है और प्रशासन का काफी अच्छा इंतजाम है.
Intro:ज्वालामुखी मंदिर में छठे नवरात्रे को कात्यायनी माँ के रूप माँ का पूजन किया जाता है --
पुजारी
ज्वालामुखी में वादल छाए हुए , मौसम हुआ सुहावना श्रद्धालु ले रहे दर्शन करने का आनंद Body:लोकेशन --ज्वालामुखी
रिपोटर --पंकज शर्मा



विश्व विख्यात शक्ति पीठ ज्वालामुखी मंदिर में आज सुबह 5 बजे से ही हजारों की संख्या में बाहरी राज्यों से आए हुए श्रद्धालु लाइनों में ज्वाला माँ की ज्योतियों के दर्शन कर रहे और माँ का शुभाशीर्वाद प्राप्त किया | छठे नवरात्रे कात्यायनी माँ का पूजन किया जा रहा है
व् \ ओ -पुजारी सौरव शर्मा ने आज छठा नवरात्रा है और माँ कात्यायनी माँ में पूजन किया जा रहा है उन्होंने कहा की छठे ,सातवें व् आष्ट्मी नवरात्रे को 24 घंटे खुला रहेगा |आज सुबह 5 बजे से ज्वालामुखी मंदिर में छठे नवरात्रे को हजारों श्रद्धालु लाइनों में लगकर दर्शन कर रहे है और प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुबिधा सभी प्रबंध किए हुए है
व् \ ओ --कफूरथाला श्रद्धालुओं ने कहा की मंदिर में दर्शन बहुत अच्छे ढंग से हो रहे है और प्रशासन का बहुत अच्छा इंतजाम है
व् \ ओ --श्रद्धालु ने कहा की मै बकील हूँ माँ के दर्शनों के लिए आए हुए है कल चिंतपूर्णी माँ दर्शन किए और ज्वाला माँ के दर्शन बहुत अच्छे हुए है और प्रशासन का बहुत इंतजाम है

Conclusion:बाइटस--पुजारी सौरव शर्मा ज्वालामुखी
बाइटस --श्रद्धालु कफूरथाला
बाइटस --श्रद्धालु बकील
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.