कांगड़ाः विश्व विख्यात शक्ति पीठ ज्वालामुखी मंदिर में शुक्रवार सुबह 5 बजे से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां ज्वाला के दर्शन किए. हिमाचल के अलावा बाहरी राज्यों से आए हुए श्रद्धालुओं ने भी लाइनों लगकर मां ज्वाला की ज्योतियों के दर्शन किए.
बता दें कि छठे नवरात्रे पर कात्यायनी मां का पूजन किया जाता है. मंदिर के पुजारी सौरव शर्मा ने कहा कि छठे नवरात्रे पर मां कात्यायनी का पूजन किया गया. उन्होंने कहा की छठे,सातवें और आष्टमी के दिन 24 घंटे मंदिर खुला रहेगा.