ETV Bharat / state

ITI गढ़जमूला में 6 शॉर्ट टर्म कोर्स होंगे शुरू, इच्छुक अभ्यर्थी ले सकते हैं एडमिशन

आईटीआई गढ़जमुला में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की तरफ से 6 शॉर्ट टर्म कोर्स आरंभ किए जा रहे हैं. कोर्स के बाद अभ्यर्थी को नामी कंपनी में रोजगार दिलवाया जाएगा. अभ्यर्थी एडमिशन लेने के लिए दो फोटो, मैट्रिक प्रमाण पत्र और आधार पत्र साथ लाये.

ITI Garhjamula
आईटीआई गढ़जमुला
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 4:30 PM IST

पालमपुर: सुलह विधानसभा के राजकीय आईटीआई गढ़जमुला में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की तरफ से 6 शॉर्ट टर्म कोर्स आरंभ किए जा रहे हैं, जिनमें सें निशुल्क प्रवेश के साथ-साथ किताबे और बैग भी दिये जाएंगे.

इन कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन

इस बारे में जानकारी देते हुए राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य विनोद कुमार धीमान ने बताया कि इन कोर्सेज में 18 से 35 वर्ष तक के युवक-युवतियां दाखिला ले सकते हैं. इसमें फिटर में लेथ ऑपरेटर, फैशन डिजाइन टेक्नोलॉजी में एम्ब्रायडरी मशीन ऑपरेटर (जिग-जैग) , इलेक्ट्रिशियन में सोलर पैनल इंस्टालेशन तकनीशियन, मैकेनिक मोटर व्हीकल में ऑटोमोटिव सर्विस तकनीशियन टू और थ्री व्हीलर, वेल्डर में मेटल इनर्ट गैस /मेटल
एक्टिव गैस /गैस मेटल /गैस मेटल आर्क वेल्डर और मैकेनिक डीजल इंजन में मैकेनिक इंजन दाखिला प्राप्त कर सकते हैं.

कोर्स के बाद दिलवाया जाएगा रोजगार

विनोद कुमार धीमान ने कहा कि इन कोर्सेस में दाखिला लेने वाले युवक-युवतियों से सुरक्षा शुल्क 1000 रूपये लिया जाएगा और कोर्स समाप्त होने पर यह शुल्क वापिस कर दिया जाएगा. कोर्स के बाद अभ्यर्थी को नामी कंपनी में रोजगार दिलवाया जाएगा.

इन प्रमाण पत्रों को लाएं साथ

विनोद कुमार धीमान ने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी 05 से 25 दिसंबर 2020 तक (10 से 2 बजे तक )तक आईटीआई गढ़जमूला में आ कर एडमिशन ले सकते हैं. अभ्यर्थी एडमिशन लेने के लिए दो फोटो, मैट्रिक प्रमाण पत्र और आधार पत्र साथ लाये.

ज्यादा जानकारी के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क

अधिक जानकारी के लिये 98167-59733, 94189-71843, 94594-45000, 98164-56848 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, इसके लिए क्षेत्रवासियों ने विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिह परमार का आभार व्यक्त किया

पालमपुर: सुलह विधानसभा के राजकीय आईटीआई गढ़जमुला में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की तरफ से 6 शॉर्ट टर्म कोर्स आरंभ किए जा रहे हैं, जिनमें सें निशुल्क प्रवेश के साथ-साथ किताबे और बैग भी दिये जाएंगे.

इन कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन

इस बारे में जानकारी देते हुए राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य विनोद कुमार धीमान ने बताया कि इन कोर्सेज में 18 से 35 वर्ष तक के युवक-युवतियां दाखिला ले सकते हैं. इसमें फिटर में लेथ ऑपरेटर, फैशन डिजाइन टेक्नोलॉजी में एम्ब्रायडरी मशीन ऑपरेटर (जिग-जैग) , इलेक्ट्रिशियन में सोलर पैनल इंस्टालेशन तकनीशियन, मैकेनिक मोटर व्हीकल में ऑटोमोटिव सर्विस तकनीशियन टू और थ्री व्हीलर, वेल्डर में मेटल इनर्ट गैस /मेटल
एक्टिव गैस /गैस मेटल /गैस मेटल आर्क वेल्डर और मैकेनिक डीजल इंजन में मैकेनिक इंजन दाखिला प्राप्त कर सकते हैं.

कोर्स के बाद दिलवाया जाएगा रोजगार

विनोद कुमार धीमान ने कहा कि इन कोर्सेस में दाखिला लेने वाले युवक-युवतियों से सुरक्षा शुल्क 1000 रूपये लिया जाएगा और कोर्स समाप्त होने पर यह शुल्क वापिस कर दिया जाएगा. कोर्स के बाद अभ्यर्थी को नामी कंपनी में रोजगार दिलवाया जाएगा.

इन प्रमाण पत्रों को लाएं साथ

विनोद कुमार धीमान ने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी 05 से 25 दिसंबर 2020 तक (10 से 2 बजे तक )तक आईटीआई गढ़जमूला में आ कर एडमिशन ले सकते हैं. अभ्यर्थी एडमिशन लेने के लिए दो फोटो, मैट्रिक प्रमाण पत्र और आधार पत्र साथ लाये.

ज्यादा जानकारी के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क

अधिक जानकारी के लिये 98167-59733, 94189-71843, 94594-45000, 98164-56848 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, इसके लिए क्षेत्रवासियों ने विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिह परमार का आभार व्यक्त किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.