धर्मशालाः 15 सितंबर को होने जा रहे भारत-साउथ अफ्रीका के T-20 मैच को लेकर एचपीसीए और पुलिस प्रशासन जोरों शोरों से तैयारियों में जुटा हुआ है. डीजीपी सीताराम मरडी ने गुरुवार को धर्मशाला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एचपीसीए स्टेडियम जाकर जायजा लिया.
इस दौरान डीजीपी ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए. बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम 9 सितंबर को ही धर्मशाला पहुंच चुकी है और लगातार अभ्यास कर रही है. भारतीय टीम 13 सितंबर को धर्मशाला पहुंचेगी. मैच से पहले किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो, इसलिए पुलिस के जवान एचपीसीए के चारों तरफ तैनात कर दिए हैं.
ये भी पढे़ंः शिक्षा के मंदिर का ये कैसा हाल, टूटी कुर्सियों पर संजोए जा रहे हैं HAS-IAS बनने के सपने
मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है. मैदान में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते समय मौके पर डीआईजी संतोष पटियाल, एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन और अन्य पुलिस अधिकारी डीजीपी मरडी के साथ मौजूद रहे.