नुरपूर/कांगड़ा: जिला के उपमंडल नुरपूर में गुरुवार को तेज तूफान के कारण नागबाड़ी के पास एक भारी भरकम पेड़ दुकानों पर गिर गया. गनीमत रही कि लॉकडाउन के कारण दुकानें बंद थी, जिस वजह से कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई.
जब पेड़ दुकानों पर गिरा उस समय एक व्यक्ति स्कूटर पर जा रहा था जोकि जख्मी हो गया. जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और पेड़ को कटवाया गया.
एसडीएम नूरपुर डॉ. सुरिंद्र ठाकुर ने बताया कि नागबाड़ी में तेज तूफान के कारण एक भारी भरकम पेड़ तीन दुकानों पर गिर गया. सूचना मिलते ही पेड़ को कटवाने के काम शुरू कर दिया गया था और उसके बाद आस-पास असुरक्षित पेड़ों को भी कटवाया गया. वहीं, जब पेड़ गिरा उस समय एक व्यक्ति स्कूटर पर जा रहा था और पेड़ गिरने से जख्मी हो गया. जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया गया था.
पढे़ंः कोई गलत काम नहीं किया, करूंगा जोरदार वापसी- राजीव बिंदल