ETV Bharat / state

हिमाचल के मंदिरों में शिवरात्रि की धूम, भगवान शिव के धाम बैजनाथ पहुंचे हजारों श्रद्धालु

आज शिवरात्रि का पर्व है और इसे पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. देवभूमि हिमाचल में भी इस पर्व के मौके पर सुबह तड़के से ही शिवालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ है.

बैजनाथ
author img

By

Published : Mar 4, 2019, 5:14 PM IST

धर्मशालाः आज शिवरात्रि का पर्व है और इसे पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. देवभूमि हिमाचल में भी इस पर्व के मौके पर सुबह तड़के से ही शिवालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. सुबह से ही श्रद्धालु हर-हर महादेव और बम-बम के जयकारों से मंदिरों में दर्शन करने आ रहे हैं.

उत्तर भारत के विश्व प्रसिद्ध शिव मंदिर बैजनाथ में भी सुबह से ही भक्तों की कतारें लगना शुरू हो गई थी. वहीं, मंदिर प्रशासन के मुताबिक इस बार भोलेनाथ के दर्शनों के लिए 75 हजार से एक लाख तक की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है.

मंदिर प्रशासन ने यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं कर ली हैं ताकि कोई चूक न हो. बता दें कि बैजनाथ शिव मंदिर कांगड़ा जिले में है. मान्यता है कि इस मंदिर का इतिहास त्रेता युग के समय लंका के राजा रावण से जुड़ा है.

undefined

कथाओं के मुताबिक त्रेता युग में लंका के राजा रावण ने कैलाश पर्वत पर शिव के नियमित तपस्या की कोई फल न मिलने पर घोर तपस्या आरंभ कर दी . अंत में उसने अपना एक-एक सिर काट कर हवन कुंड में आहुति देकर शिव को अर्पित करना शुरू किया दूसरा और अंतिम सिर कट जाने से पहले शिव जी ने प्रसन्न होकर रावण का हाथ पकड़ लिया उसके सभी सर पुनः स्थापित कर शिव ने रावण को वर मांगने को कहा.

रावण ने भगवान शिव से कहा कि मैं आपके शिवलिंग को लंका में स्थापित करना चाहता हूं आप दो भागो मैं अपना स्वरूप दे और मुझे अत्यंत बलशाली बना दें, भगवान शिव ने रावण की इस बात को मानते हुए अपने शिवलिंग स्वरूप दो चिन्ह रावण को दिए. साथ ही ये हिदायत भी दी की वो इन्हें जमीन पर ना रखे.

वहीं, रावण दोनों शिवलिंग को लेकर लंका को चला गया. रास्ते में गोकर्ण क्षेत्र जो कि अब बैजनाथ है, वहां पहुंचने पर रावण को लघु शंका का अनुभव हुआ. वहीं, उसने बेजु नाम के एक गवाले को सब बात समझाकर शिवलिंग पकड़ा दिए और शंका निवारण के लिए चला गया. शिव जी की माया के कारण बेजु शिवलिंगों के भार को अधिक देर तक ना सह सका और उन्हें धरती पर रख कर अपने पशु चारने चला गया.

undefined

इस तरह दोनों शिवलिंग स्थापित हो गए. जिसे मंजूषा में रावण ने दोनों शिवलिंग रखे थे उस मंजूषा के सामने जो शिवलिंग था चंद्रभाल के नाम से प्रसिद्ध हुआ और जो पीठ की ओर तब वैजनाथ के नाम से जाना गया मंदिर के प्रांगण में कुछ छोटे-छोटे मंदिर है और नंदी बैल की मूर्ति है नंदी के कान में भक्तगण अपनी मनत मांगते है.

हर साल मन्दिर में शिवरात्रि के दौरान मन्दिर को फूलों से सजया जाता है और मन्दिर में इस दिन श्रद्धालुओं की सख्या भी बहुत अधिक होती है. वहीं, हवन की व्यवस्था भी की जाती है. मन्दिर कमेटी के सदस्य का कहना है की मंदिर को फूलों द्वारा सजया गया है.

वहीं, बैजनाथ मन्दिर के पंडित सुरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि शिवरात्रि के दौरान सुबह दिनचर्या के दौरान पूजा की जाती है और शाम के दौरान रुद्राभिषेक किया जाता है. वही 108 प्रकार के मिष्ठानों का भोग लगेगा. उन्होंने कहा कि 5 दिनों तक लगातार भगवान शिव की पूजा की जाती है. वहीं, मंदिर में 5 दिन के लिए महरुद्री यज्ञ हो रहा है और यह 5 दिन तक चलेगा. उन्होंने कहा कि यघ्य विश्व शान्ती ओर देश में शान्ती के लिए यह किया जा रहा है.

undefined

धर्मशालाः आज शिवरात्रि का पर्व है और इसे पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. देवभूमि हिमाचल में भी इस पर्व के मौके पर सुबह तड़के से ही शिवालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. सुबह से ही श्रद्धालु हर-हर महादेव और बम-बम के जयकारों से मंदिरों में दर्शन करने आ रहे हैं.

उत्तर भारत के विश्व प्रसिद्ध शिव मंदिर बैजनाथ में भी सुबह से ही भक्तों की कतारें लगना शुरू हो गई थी. वहीं, मंदिर प्रशासन के मुताबिक इस बार भोलेनाथ के दर्शनों के लिए 75 हजार से एक लाख तक की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है.

मंदिर प्रशासन ने यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं कर ली हैं ताकि कोई चूक न हो. बता दें कि बैजनाथ शिव मंदिर कांगड़ा जिले में है. मान्यता है कि इस मंदिर का इतिहास त्रेता युग के समय लंका के राजा रावण से जुड़ा है.

undefined

कथाओं के मुताबिक त्रेता युग में लंका के राजा रावण ने कैलाश पर्वत पर शिव के नियमित तपस्या की कोई फल न मिलने पर घोर तपस्या आरंभ कर दी . अंत में उसने अपना एक-एक सिर काट कर हवन कुंड में आहुति देकर शिव को अर्पित करना शुरू किया दूसरा और अंतिम सिर कट जाने से पहले शिव जी ने प्रसन्न होकर रावण का हाथ पकड़ लिया उसके सभी सर पुनः स्थापित कर शिव ने रावण को वर मांगने को कहा.

रावण ने भगवान शिव से कहा कि मैं आपके शिवलिंग को लंका में स्थापित करना चाहता हूं आप दो भागो मैं अपना स्वरूप दे और मुझे अत्यंत बलशाली बना दें, भगवान शिव ने रावण की इस बात को मानते हुए अपने शिवलिंग स्वरूप दो चिन्ह रावण को दिए. साथ ही ये हिदायत भी दी की वो इन्हें जमीन पर ना रखे.

वहीं, रावण दोनों शिवलिंग को लेकर लंका को चला गया. रास्ते में गोकर्ण क्षेत्र जो कि अब बैजनाथ है, वहां पहुंचने पर रावण को लघु शंका का अनुभव हुआ. वहीं, उसने बेजु नाम के एक गवाले को सब बात समझाकर शिवलिंग पकड़ा दिए और शंका निवारण के लिए चला गया. शिव जी की माया के कारण बेजु शिवलिंगों के भार को अधिक देर तक ना सह सका और उन्हें धरती पर रख कर अपने पशु चारने चला गया.

undefined

इस तरह दोनों शिवलिंग स्थापित हो गए. जिसे मंजूषा में रावण ने दोनों शिवलिंग रखे थे उस मंजूषा के सामने जो शिवलिंग था चंद्रभाल के नाम से प्रसिद्ध हुआ और जो पीठ की ओर तब वैजनाथ के नाम से जाना गया मंदिर के प्रांगण में कुछ छोटे-छोटे मंदिर है और नंदी बैल की मूर्ति है नंदी के कान में भक्तगण अपनी मनत मांगते है.

हर साल मन्दिर में शिवरात्रि के दौरान मन्दिर को फूलों से सजया जाता है और मन्दिर में इस दिन श्रद्धालुओं की सख्या भी बहुत अधिक होती है. वहीं, हवन की व्यवस्था भी की जाती है. मन्दिर कमेटी के सदस्य का कहना है की मंदिर को फूलों द्वारा सजया गया है.

वहीं, बैजनाथ मन्दिर के पंडित सुरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि शिवरात्रि के दौरान सुबह दिनचर्या के दौरान पूजा की जाती है और शाम के दौरान रुद्राभिषेक किया जाता है. वही 108 प्रकार के मिष्ठानों का भोग लगेगा. उन्होंने कहा कि 5 दिनों तक लगातार भगवान शिव की पूजा की जाती है. वहीं, मंदिर में 5 दिन के लिए महरुद्री यज्ञ हो रहा है और यह 5 दिन तक चलेगा. उन्होंने कहा कि यघ्य विश्व शान्ती ओर देश में शान्ती के लिए यह किया जा रहा है.

undefined
Intro:धर्मशाला- शिवरात्रि के पर्व पर सुबह से ही मंदिरों में शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ा हुआ है । सुबह से ही शिव मंदिरों में हर हर महादेव बम बम भोले के नारे लग रहे हैं। वही जिला काँगड़ा के सबसे प्रशिद्ध स्थल शिव मन्दिर बैजनाथ में भी सुबह से ही भक्तों की कतार लगना शुरू हो गई थी। वही मन्दिर प्रशासन के अनुसार इस साल 75 हजार से 1 लाख की श्रद्धालुओं के जुटने का अनुमान है । वही मन्दिर प्रशासन ने भी हर तरह की व्यवस्था की गई है ताकि किसी प्रकार की कोई चूक न हो सके।

बता दे कि बैजनाथ शिव मंदिर जिला काँगड़ा के बैजनाथ में स्थित है। वही त्रेता युग में लंका के राजा रावण ने कैलाश पर्वत पर शिव के नियमित तपस्या की कोई फल ना मिलने पर उसने घोर तपस्या आरंभ कर दी । अंत में उसने अपना एक-एक सिर काट कर हवन कुंड में आहुति देकर शिव को अर्पित करना शुरू किया दूसरा और अंतिम सिर कट जाने से पहले शिव जी ने प्रसन्न होकर रावण का हाथ पकड़ लिया उसके सभी सर पुनः स्थापित कर शिव ने रावण को वर मांगने को कहा रावण ने कहा कि मैं आपके शिवलिंग को लंका में स्थापित करना चाहता हूं आप दो भागो मैं अपना स्वरूप दे और मुझे अत्यंत बलशाली बना दे शिव जी तथास्तु कहा और लुप्त हो गए । लुप्त होने से पहले शिव ने अपने शिवलिंग स्वरूप दो चिन्ह रावण को देने से पहले कहा इन्हें जमीन पर ना रखना।


Body:वही रावण दोनों शिवलिंग को लेकर लंका को चला गया रास्ते में गोकर्ण क्षेत्र जो कि अब वैजनाथ है । वहां पहुंचने पर रावण को लघु शंका का अनुभव हुआ वही उसने बेजु नाम के एक गवाले को सब बात समझाकर शिवलिंग पकड़ा दिए और शंका निवारण के लिए चला गया। शिव जी की माया के कारण बेजु शिवलिंगों के भार को अधिक देर तक ना सह सका और उन्हें धरती पर रख कर अपने पशु चारने चला गया। इस तरह दोनों शिवलिंग स्थापित हो गए। जिसे मंजूषा में रावण ने दोनों शिवलिंग रखे थे उस मंजूषा के सामने जो शिवलिंग था चंद्रभाल के नाम से प्रसिद्ध हुआ और जो पीठ की ओर तब वैजनाथ के नाम से जाना गया मंदिर के प्रांगण में कुछ छोटे-छोटे मंदिर है और नंदी बैल की मूर्ति है नंदी के कान में भक्तगण अपनी मनत मांगते है।


Conclusion:वही हर साल मन्दिर में शिवरात्रि के दौरान मन्दिर को फूलों से सजया जाता है और मन्दिर में इस दिन श्रद्धालुओं की सख्या भी बहुत अधिक होती है। वही हवन की व्यवस्था भी की जाती है । वही मन्दिर कमेटी के सदस्य का कहना है की मंदिर को फूलों दोबारा सजया गया है। वही इस दिन श्रद्धालु भी दूर दूर से आते है और मंदिर में हवन का आयोजन किया जाता है वही लोकसभा सांसद शान्ता कुमार हवन में शिरकत करेगे। उन्होंने कहा की आज सुबह से ही भीड़ है और लगभग 1 लाख भीड़ जुटने का अनुमान है। वही उन्होंने कहा कि आज सोमबार भी है और शिवरात्रि भी है तो भीड़ जुटने का अनुमान अधिक है इस बार लाइन भी रोड की वजाए पार्क में ही लगवाई है।

वही बेजनाथ मन्दिर के पंडित सुरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि शिवरात्रि के दौरान सुबह दिनचर्या के दौरान पूजा की जाती है और शाम के दौरान रुद्राभिषेक किया जाता है। वही 108 प्रकार के मिंस्थानो का भोग लगेगा। उन्होंने कहा कि 5 दिनों तक लगातार भगवान शिव की पूजा की जाती है। वही मंदिर में 5 दिन के लिए महरुद्री यज्ञ हो रहा है और यह 5 दिन तक चलेगा। उन्होंने कहा कि यघ्य विश्व शान्ती ओर देश में शान्ती के लिए यह किया जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.