धर्मशालाः परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा पर बनने वाली बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग इन दिनों पालमपुर में जारी है. बॉलीवुड निर्देशक निर्माता करण जोहर की धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही यह फिल्म कारगिल वार हीरो शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है.
फिल्म की शूटिंग 25 मई तक पालमपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में की जा रही है. शेरशाह नाम से बन रही इस फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा के अदम्य साहस को दर्शाया जाएगा. करण जौहर की टीम ने बुधवार को पालमपुर के न्यूगल पुल पर फिल्म के महत्वपूर्ण शॉट लिए. इसके साथ ही बंदला टी एस्टेट में भी फिल्म से संबंधित शॉट फिल्माए गए.
पढ़ेंः दिल्ली में CM जयराम के पैर पर चढ़ाया गया प्लास्टर, आज दोपहर बाद वापस लौटेंगे शिमला
इस दौरान दोनों जगह जहां लोगों में शूटिंग देखने की उत्सुकता रही, वहीं बंदला टी एस्टेट के पास कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम की भी स्थिति बन गई. इससे पहले सोमवार को पालम्पुर के मुख्य बाजार में फिल्म के कुछ सीन शूट किए गए.
बता दें कि इस फिल्म में लीड रोल सिद्धार्थ मल्होत्रा कर रहे हैं और अभिनेत्री के तौर पर कियारा आडवाणी लीड रोल कर रही हैं. इस फिल्म को करण जोहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. उनके साथ टीम में हीरू जौहर, अपूर्वा मेहता, शब्बीर बॉक्स वाला, अजय शाह और हिमांशु गांधी मौजूद हैं.
लगभग 30 करोड़ के बजट से बन रही यह फिल्म परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म में विक्रम बत्रा के भाई विशाल बत्रा की भूमिका को भी दर्शाया जाएगा. फिल्म का टाइटल शेरशाह इसलिए रखा गया है, क्योंकि विक्रम बत्रा को उनकी यूनिट में शेरशाह के नाम से पुकारा जाता था.
ये भी पढ़ेंः नतीजों से पहले मां नैना देवी के दर पहुंचे अनुराग ठाकुर, कहा- लगाऊंगा जीत का चौका