धर्मशाला: भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने हैदराबाद में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और उसके बाद हुई हत्या पर कहा कि सरकार को जल्द इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हैदराबाद की घटना के बाद सारा देश सड़क पर उतर आया है, लेकिन हैरानी इस बात की है कि इतने दिन हो गए सरकार अभी तक चुप है.
उन्होंने कहा कि अब परिस्थिति गंभीर हो गई है. लोगों का विश्वास उखड़ रहा है. शांता कुमार ने कहा कि इस पर सरकार जल्द कार्रवाई करे. कानून बदले और दुष्कर्म सिद्ध होने पर केवल फांसी की सजा हो. तीन माह में अपराधियों को सूली पर चढ़ाया जाए. सारी कार्रवाई उससे पहले हो.
फांसी देने की कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग हो और उसे टीवी पर दिखाया जाए. उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले दिल्ली में निर्भया कांड, उसके बाद लगातार दुराचार के समाचार, फिर हिमाचल में गुड़िया कांड और अब हैदराबाद में एक महिला चिकित्सक से शर्मनाक दरिंदगी इन सब घटनाओं ने मुझे अंदर तक हिला दिया है.
पूर्व सीएम शांता कुमार ने कहा कि दिल्ली के निर्भया कांड के अपराधियों को फांसी की सजा हो गई थी, लेकिन सरकारी गोरखधंधे के कारण सात साल से फांसी नहीं दी जा रही है.
शांता ने कहा कि हिमाचल के शांतिप्रिय प्रदेश में गुड़िया कांड में हिमाचल के इतिहास में पहली बार गुस्से से भरी भीड़ ने पुलिस थाने को आग लगाई. डीआईजी तक के पुलिस के सात अधिकारी लंबा समय जेल में रहे. वहीं, सीबीआई जांच करती रही, लेकिन गुड़िया के साथ शर्मनाक दरिंदगी करने वाले अपराधी आज तक नहीं पकड़े गए.
ये भी पढ़ें: धर्मशाला की इस जेल में बिताया था 'लायन ऑफ पंजाब' ने अपना समय