कांगड़ा: नामांकन के अंतिम दिन कांगड़ा जिले में कुल 72 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस प्रकार जिले में नामांकन प्रक्रिया के दौरान 15 निर्वाचन क्षेत्रों से कुल 129 प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए हैं. नामांकन के अंतिम दिन नूरपुर विधानसभा सीट से मनीषा कुमारी ने आम आदमी पार्टी प्रत्याशी, नसीब सिंह ने आम आदमी पार्टी से कवरिंग प्रत्याशी, साली राम ने बसपा प्रत्याशी एवं सुभाष सिंह डडवाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा. (himachal pradesh assembly election 2022) (candidates filed nomination)
इंदौरा विधानसभा सीट (अ.जा.) से हंस राज ने बसपा प्रत्याशी, कमल किशोर ने निर्दलीय प्रत्याशी, जगदीश सिंह ने आम आदमी पार्टी प्रत्याशी, मलेंद्र राजन ने कांग्रेस प्रत्याशी एवं लक्ष्मण दास ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा. फतेहपुर विधानसभा सीट से बसपा के तिलक राज, आम आदमी पार्टी के नवीन बटलाहरिया, कांग्रेस के कवरिंग प्रत्याशी के रूप में जीत कुमार व संजय शर्मा एवं विजय कौंडल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा.
ज्वाली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के बलदेव राज व अमन कुमार ने कवरिंग प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा. वहीं, बसपा से बीर सिंह व निखिल कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा. जबकि देहरा विधानसभा क्षेत्र से वरुण कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी, राकेश कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी, डॉ. राजेश शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी, पुनीता चम्बयाल से निर्दलीय प्रत्याशी होशियार सिंह के कवरिंग प्रत्याशी, मनीष कुमार ने आम आदमी पार्टी प्रत्याशी, बलजीत कुमार ने आम आदमी पार्टी के कवरिंग प्रत्याशी और विजय कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा.
पढ़ें- पहाड़ पर एक युग का अंत, ढाई दशक में पहली बार वीरभद्र और धूमल के बगैर हो रहा चुनाव
जसवां परागपुर विधानसभा सीट से बसपा से प्रेम चंद व आम आदमी पार्टी से साहिल चौहन ने नामांकन भरा. ज्वालामुखी विधानसभा से अतुल कौशल, राम स्वरूप एवं अनिल कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी और होशियार सिंह ने आम आदमी पार्टी प्रत्याशी व गगन दीप ने आम आदमी पार्टी के कवरिंग प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा.
जयसिंहपुर विधानसभा (अ.जा.) (Nagrota Assembly) से यादविंदर गोमा ने कांग्रेस प्रत्याशी, संतोष कुमार ने आम आदमी पार्टी प्रत्याशी, सरोज कुमारी ने आम आदमी पार्टी की कवरिंग प्रत्याशी, सुशील कुमार ने राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी और सतीश कुमार, सुरेंद्र सिंह, सुमन कुमार व सुरेश कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा.
सुलह विधानसभा क्षेत्र से रविंद्र सिंह ने आम आदमी पार्टी प्रत्याशी, प्रेम चंद ने आम आदमी पार्टी के कवरिंग प्रत्याशी, जगदीश चन्द सपहिया ने कांग्रेस प्रत्याशी, कपिल सपहिया ने कांग्रेस के कवरिंग प्रत्याशी, शेर सिंह ने अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रत्याशी, सुरेश कुमार ने बसपा प्रत्याशी एवं सचिन राणा व जगजीवन पॉल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा.
नगरोटा विधानसभा से आम आदमी पाटी से उमा कांत व अनिता कुमारी ने कवरिंग प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा. वहीं, शशि बाला ने कांग्रेस की कवरिंग प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा. कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र बसपा के विजय कुमार, आम आदमी पार्टी के राज कुमार व कवरिंग मोहिंदर सिंह, भाजपा के पवन काजल, कुलाभाष चन्द ने निर्दलीय प्रत्याशी एवं कांग्रेस के सुरेंद्र कुमार व रजत चौधरी ने कवरिंग प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा.
पढ़ें- हिमाचल में बलबीर सिंह वर्मा हैं सबसे रईस कैंडिडेट, जानिए चौपाल से BJP उम्मीदवार की कितनी है संपत्ति
शाहपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी से अभिषेक सिंह व जोगिंदर सिंह एवं कर्ण परमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकर भरा, जबकि यतिंदर कुमार ने हिमाचल जन क्रांति पार्टी व आशीष शर्मा ने हिन्दू समाज पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा. धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से कुलवंत सिंह राणा ने आम आदमी पार्टी प्रत्याशी व सुदेश राज, अनिल कुमार, अभय कुमार अशोक एवं विपन कुमार नहरिया ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा.
पालमपुर विधानसभा सीट से संजय भारद्वाज ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी व राज कुमार ने कवरिंग प्रत्याशी और सुरेश कुमार ने बसपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा. बैजनाथ विधानसभा (अ.जा.) सीट से आम आदमी पार्टी से परमोद चन्द व गुरदास राम निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा. 27 अक्तूबर को नामांकनों की छटनी की जाएगी, नामांकन वापिस लेने की अंतिम तारीख 29 अक्तूबर है. 12 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 08 दिसंबर को की जाएगी.
धर्मशाला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलवंत राणा ने नामांकन के आखिरी दिन नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के समर्थक भी कुलवंत राणा के साथ उपस्थित रहे. कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पवन काजल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान पवन काजल ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए कांगड़ा शहर में रैली निकाली, जिसमें हजारों कार्यकर्ता शामिल रहे.
भाजपा हाई कमान द्वारा राकेश चौधरी को टिकट देने से नाराज भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन नेहरिया ने आजाद प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया . नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले विपिन नेहरिया के समर्थक धर्मशाला के पुलिस मैदान में इकट्ठे हुए और पुलिस मैदान से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली इस रैली के दौरान विपिन नेहरिया ने अपना शक्ति प्रदर्शन कर भाजपा प्रत्याशी राकेश चौधरी की नींद भी हराम कर दी.