ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण से ठीक हुए व्यक्ति के घर पहुंचे SDM देहरा, फल और चॉकलेट का डिब्बा दिया

एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने कहा कि देहरा उपमंडल में एकमात्र कोरोना संक्रमित ग्राम पंचायत पाईसा के व्यक्ति ठीक होने के बाद लौट आए हैं. इस अवसर पर एसडीएम ने उक्त व्यक्ति को पौष्टिक आहार लेने और 7 दिन तक घर में ही रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की आवश्यकता नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है.

SDM Dehra congratulates Corona positive person on recovery
पाइसा कोरोना संक्रमित व्यक्ति
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 2:25 PM IST

Updated : Jun 12, 2020, 3:38 PM IST

देहरा/कांगड़ा: देहरा उपमंडल की ग्राम पंचायत पाईसा में कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति कोरोना को मात देकर सकुशल घर लौट आया है. कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के स्वस्थ होकर घर लौटने पर एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर और डीएसपी देहरा आरएस राणा ने उनके घर जाकर फल, चॉकलेट का डिब्बा और फूल भेंटकर उनको बधाई दी.

एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने कहा कि देहरा उपमंडल में एकमात्र कोरोना संक्रमित ग्राम पंचायत पाईसा के व्यक्ति ठीक होने के बाद लौट आए हैं. इस अवसर पर एसडीएम ने उक्त व्यक्ति को पौष्टिक आहार लेने और 7 दिन तक घर में ही रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की आवश्यकता नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है.

एसडीएम देहरा ने कहा कि कोरोना को लेकर किसी भी स्तर पर सामाजिक भेदभाव नहीं होना चाहिए. लोगों को भी इस बारे में जागरूक होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि कोरोना कोई सामाजिक कलंक नहीं है. कोरोना रोगियों और उनके परिवारों के प्रति भी किसी तरह का भेदभाव का दृष्टिकोण समाज में नहीं पनपना चाहिए.

धनबीर ठाकुर ने कहा कि सभी नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी चाहिए. इसके साथ ही अपने गांव या परिवार में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों के बारे में तुरंत प्रशासन को सूचित करना चाहिए, ताकि समाज को सुरक्षित रखा जा सके और कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

इस दौरान एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि घरों से बेवजह बाहर न निकलें. साथ ही प्रशासनिक निर्देशों की पूरी अनुपालना सुनिश्चित करें. उन्होंने सभी लोगों से सरकारी निर्देशों का पूरी तरह से पालन करने के साथ शारीरिक दूरी अपनाने की अपील भी की.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा में कोरोना के 4 नए मामले आए सामने, 6 मरीज हुए ठीक हुए

देहरा/कांगड़ा: देहरा उपमंडल की ग्राम पंचायत पाईसा में कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति कोरोना को मात देकर सकुशल घर लौट आया है. कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के स्वस्थ होकर घर लौटने पर एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर और डीएसपी देहरा आरएस राणा ने उनके घर जाकर फल, चॉकलेट का डिब्बा और फूल भेंटकर उनको बधाई दी.

एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने कहा कि देहरा उपमंडल में एकमात्र कोरोना संक्रमित ग्राम पंचायत पाईसा के व्यक्ति ठीक होने के बाद लौट आए हैं. इस अवसर पर एसडीएम ने उक्त व्यक्ति को पौष्टिक आहार लेने और 7 दिन तक घर में ही रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की आवश्यकता नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है.

एसडीएम देहरा ने कहा कि कोरोना को लेकर किसी भी स्तर पर सामाजिक भेदभाव नहीं होना चाहिए. लोगों को भी इस बारे में जागरूक होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि कोरोना कोई सामाजिक कलंक नहीं है. कोरोना रोगियों और उनके परिवारों के प्रति भी किसी तरह का भेदभाव का दृष्टिकोण समाज में नहीं पनपना चाहिए.

धनबीर ठाकुर ने कहा कि सभी नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी चाहिए. इसके साथ ही अपने गांव या परिवार में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों के बारे में तुरंत प्रशासन को सूचित करना चाहिए, ताकि समाज को सुरक्षित रखा जा सके और कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

इस दौरान एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि घरों से बेवजह बाहर न निकलें. साथ ही प्रशासनिक निर्देशों की पूरी अनुपालना सुनिश्चित करें. उन्होंने सभी लोगों से सरकारी निर्देशों का पूरी तरह से पालन करने के साथ शारीरिक दूरी अपनाने की अपील भी की.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा में कोरोना के 4 नए मामले आए सामने, 6 मरीज हुए ठीक हुए

Last Updated : Jun 12, 2020, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.