ETV Bharat / state

ज्वालामुखी में एसडीएम और डीएसपी ने संभाला मोर्चा, कोरोना संक्रमित महिला का कराया अंतिम संस्कार

प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आलम ये है कि प्रदेश में कुछ जिलों में एक ही परिवार के कई सदस्य कोरोना संक्रमित हो गए हैं. ज्वालामुखी में भी एक परिवार के सभी सदस्य कोरोना संक्रमित हैं और परिवार में एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए कोई सामने नहीं आ रहा था ऐसे में जब एसडीएम और डीएसपी तक खबर पहुंची उन्होंने जल्द मोर्चा संभाला और महिला का अंतिम संस्कार करवाया.

last rites of corona-infected woman
कोरोना संक्रमित महिला का अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 10:46 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 10:59 PM IST

ज्वालामुखी: प्रदेश के साथ-साथ कांगड़ा जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ज्वालामुखी उपमंडल में आज वार्ड नंबर एक में एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत को बाद कोई अंतिम संस्कार के लिए आगे नहीं आ रहा था, जबकि महिला का पूरा परिवार भी स्वयं संक्रमित होने की वजह से अंतिम संस्कार करने में असमर्थ था.

ऐसे में प्रशासन तक यह सूचना पहुंचते ही एसडीएम ज्वालामुखी धनबीर ठाकुर एवं डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज ने स्वयं जाकर मोर्चा संभाला. एसडीएम और डीएसपी ने स्वयं महिला के घर जाकर मृतक शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने की व्यवस्था की और अंतिम संस्कार में उपस्थित रहे.

वीडियो.

एसडीएम की जनता से अपील

इस अवसर पर मंदिर न्यास ज्वालामुखी द्वारा महिला के घर को पूर्ण रूप से सेनिटाइज किया गया. एसडीएम धनबीर ठाकुर ने कहा कि यह संकट की घड़ी आवश्य है लेकिन समाज के लोग आपसी सहयोग बनाए रखें. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में लोग पूर्ण सावाधानी बरतें और हिम्मत न हारें. कोविड नियमों का पालन करते हुए एक-दूसरे के सहयोग और उत्साह बढ़ाने के लिए आगे आएं. उन्होंने कहा कि यह समय भी निकल जाएगा, इसलिए लोगों को निराश एवं हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि लोग कोविड नियमों का पालन पूरी ईमानदारी से करें, प्रशासन सदैव उनके साथ खड़ा रहेगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना का कहर! शुक्रवार को 37 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 1 लाख के करीब

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 18 प्लस के लिए जल्द पहुंचेगी वैक्सीन, टीकाकरण के लिए तैयारी पूरी- सैजल

ज्वालामुखी: प्रदेश के साथ-साथ कांगड़ा जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ज्वालामुखी उपमंडल में आज वार्ड नंबर एक में एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत को बाद कोई अंतिम संस्कार के लिए आगे नहीं आ रहा था, जबकि महिला का पूरा परिवार भी स्वयं संक्रमित होने की वजह से अंतिम संस्कार करने में असमर्थ था.

ऐसे में प्रशासन तक यह सूचना पहुंचते ही एसडीएम ज्वालामुखी धनबीर ठाकुर एवं डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज ने स्वयं जाकर मोर्चा संभाला. एसडीएम और डीएसपी ने स्वयं महिला के घर जाकर मृतक शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने की व्यवस्था की और अंतिम संस्कार में उपस्थित रहे.

वीडियो.

एसडीएम की जनता से अपील

इस अवसर पर मंदिर न्यास ज्वालामुखी द्वारा महिला के घर को पूर्ण रूप से सेनिटाइज किया गया. एसडीएम धनबीर ठाकुर ने कहा कि यह संकट की घड़ी आवश्य है लेकिन समाज के लोग आपसी सहयोग बनाए रखें. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में लोग पूर्ण सावाधानी बरतें और हिम्मत न हारें. कोविड नियमों का पालन करते हुए एक-दूसरे के सहयोग और उत्साह बढ़ाने के लिए आगे आएं. उन्होंने कहा कि यह समय भी निकल जाएगा, इसलिए लोगों को निराश एवं हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि लोग कोविड नियमों का पालन पूरी ईमानदारी से करें, प्रशासन सदैव उनके साथ खड़ा रहेगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना का कहर! शुक्रवार को 37 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 1 लाख के करीब

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 18 प्लस के लिए जल्द पहुंचेगी वैक्सीन, टीकाकरण के लिए तैयारी पूरी- सैजल

Last Updated : Apr 30, 2021, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.