धर्मशाला: कांगड़ा में बुधवार को कोरोना के 27 संदिग्ध मरीजों के सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में सभी संदिग्ध मरीजों के सैंपल्स की जांच की गई थी. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि कांगड़ा में 15000 लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि होम क्वारंटाइन के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन न करें और घरों में रहकर खुद, अपने परिवार व समाज को सुरक्षित रखने में योगदान दें. बुधवार को जोनल अस्पताल धर्मशाला में किसी भी संदिग्ध मरीज को भर्ती नहीं किया गया है. डीसी ने कहा कि जरूरत पडने पर पालमपुर विवेकानंद मेडिकल रिसर्च ट्रस्ट व अस्पताल को कोरोना अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा.
इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की टीम ने वीएमआरटी में उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण भी किया है. डीसी ने कहा कि सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर झूठी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को सोशल मीडिया पर फेक न्यूज पोस्ट करने से बचना चाहिए.