धर्मशाला: पर्यटन नगरी धर्मशाला में पर्यटकों की आमद साल भर लगी रहती है, जिससे यहां आने वाली वॉल्वो बसों में भी इजाफा हुआ है. बाहर से आने वाली वॉल्वो बसें बिना टैक्स अदायगी के यहां पहुंचती हैं. ऐसे में अब परिवहन विभाग ने बिना टैक्स अदा किए जाने वाली बसों पर तीसरी आंख से नजर रखने का निर्णय लिया है.
बता दें कि बाहर से आने वाली वॉल्वो बसें बिना टैक्स अदा किए राज्य में पहुंच रही हैं, जिससे प्रदेश सरकार को राजस्व का चूना लग रहा है. जबकि बस मालिक चांदी कूट रहे हैं. ये खुलासा परिवहन विभाग द्वारा समय-समय पर की जाने वाली छापेमारी में भी हो चुका है.
परिवहन विभाग ने पर्यटन नगरी धर्मशाला में आने वाले वॉल्वो बसों पर नजर रखने के लिए लगाए जाने वाले कैमरों के लिए जगह चिन्हित कर ली है. विभाग सीसीटीवी की मदद से टैक्स अदा न करने वाली बसों पर नजर रखेगा और समय पर उचित कार्रवाई अमल में लाएगा.
ये भी पढ़ें-लाहौल घाटी को मिली 2 आधुनिक एम्बुलेंस, वेंटिलेटर सुविधा से है लैस
गौरतलब है कि धर्मशाला में कुछ वर्ष पहले तक 2 या 3 निजी वॉल्वो बसें आती थी, जबकि वर्तमान में इनका आंकड़ा 20 से ज्यादा पहुंच गया है. इनमें से कई बसों द्वारा टैक्स अदायगी नहीं की जाती, जो कि सीधे-सीधे सरकार को राजस्व का चूना है. हालांकि, निजी वॉल्वो बसों को 5 हजार रुपये टैक्स अदा करना होगा है, लेकिन बसों द्वारा टैक्स अदा नहीं किया जाता. ऐसी बसों के पकड़े जाने पर विभाग द्वारा 5 गुणा टैक्स लगाया जाता है.
आरटीओ कांगड़ा डॉ. मेजर विशाल शर्मा का कहना है कि यहां आने वाली वॉल्वो बसों को एंट्री टैक्स देना होता है, लेकिन विभाग द्वारा समय-समय पर की जाने वाली चैकिंग के दौरान कई बसों द्वारा टैक्स अदा नहीं किया गया पाया जाता है. ऐसी बसों को 5 गुणा टैक्स लगाया जाता है. विभाग से ऐसी बसों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए बात की गई है, जिसके लिए धर्मशाला में कुछ स्थान भी चिन्हित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप, मंडी पुलिस के पास पहुंची शिकायत