ज्वालामुखीः जिला कांगड़ा का ज्वालामुखी खुंडिया मार्ग चट्टान गिरने से अवरुद्ध हो गया. ज्वालामुखी खुंडिया मार्ग में शनिवार को सुबह घटों तक वाहनों की आवाजाही ठप रही. कई घटों तक यात्री और वाहन चालक यहां फंसे रहे. इस वजह से यहां से गुजरने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मार्ग बंद होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई.
जानकारी के अनुसार सुरानी से एक किलोमीटर नीचे खुंडिया मार्ग पर पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान सड़क पर आ गिरी. इसके अलावा मलबा भी सड़क पर बिखर गया. इससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई.
ज्वालामुखी से खुंडिया और पालमपुर की ओर सफर कर रहे लोगों ने मार्ग बंद होने की सूरत में अपने रिस्क पर पैदल ही आवाजाही शुरू की. इस बीच काफी देर बाद मशीनरी ने मार्ग बहाल करने का कार्य शुरू किया. सुबह से लगा जाम करीब दोपहर एक बजे बहाल हुआ.
गौरतलब है कि सुरानी-खुंडिया मार्ग पर जगह-जगह पहाड़ियों से अक्सर भूस्खलन होता रहता है. इस कारण यहां घंटों वाहनों की आवाजाही प्रभावित होती है. छुट्टी होने के कारण मार्ग पर घंटों तक प्रशासन गायब रहा.
बताते चलें कि सुरानी के समीप पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से बड़ी चट्टानें मार्ग के पास गिर गई थी. वहीं, शनिवार की छुट्टी होने के कारण घंटों तक मार्ग पर प्रशासन गायब रहा.
जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे ही निजी बसों ने उस मार्ग से गुजरने से परहेज किया फिर भी एक निजी बस वाले ने जैसे ही बस निकालना चाही तो वो चट्टान व मार्ग के बीच फंस गया. जिस बजह से दोनों तरफ जाम लगना शुरू हो गया. 11 बजे तक मार्ग छोटे वाहनों के लिए बहाल हुआ. वहीं, दूसरी ओर एक बजे बड़े वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई. इसके चलते यात्रियों ने राहत की सांस ली.