धर्मशाला: जिला कांगड़ा में कोरोना जांच के लिए अब तक 285 सैंपल लिए गए, जिसमें से 5 पॉजिटिव आए हैं. वहीं, शुक्रवार को जांच के लिए मेडिकल कॉलेज टांडा भेजे गए सैंपल में से 22 निगेटिव आए हैं और 3 कल फिर से रिपीट होंगे.
कांगड़ा में निजी अस्पताल में दाखिल महिला का सैंपल भी निगेटिव आया है. इसके चलते निजी अस्पताल में लॉकडाउन की स्थिति को बंद कर दिया गया है. पूरे जिला में अभी तक 5 केस आने से स्पष्ट है कि पूरा समाज जागरूक है और कोविड-19 से लडऩे की कोशिश कर रहा है.
डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि कई लोग जिला में कई तरीकों से प्रवेश करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन 14 अप्रैल जब से लॉकडाउन का फेस-2 शुरू हुआ है, तब से बॉर्डर एरिया में सख्ती बढ़ा दी गई है. पिछली रात से शुक्रवार शाम तक 13 लोग पैदल, खडडों से होते हुए अपने घरों में पहुंचे हैं, उनके खिलाफ 13 एफआईआर जिला कांगड़ा में दर्ज की गई हैं.
डीसी कांगड़ा ने कहा कि 6 अप्रैल को आदेश जारी किया था कि पंचायत प्रतिनिधि भी बताएंगे कि उनके गांव में कौन बाहर से आया है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में पंचायत प्रतिनिधि या ग्रासरूट के अधिकारी व कर्मचारी के भी भूल होने पर भी उन पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति के बाहर से आने पर पंचायत को उसके बारे में समय से सूचित करना होगा.
वहीं, दिल्ली से धर्मशाला पहुंचे कांगड़ा-चंबा के सांसद के सवाल पर डीसी कांगड़ा ने कहा कि 14 से पहले काफी जिलों से परमिशन लेकर जिला मैजिस्ट्रेट के माध्यम से कई लोग आए हैं. इनके मेडिकल एमरजेंसी या आवश्यक सेवाओं के पास बने होंगे. 14 के बाद दूसरा फेज जारी होने के बाद निर्देश आए हैं कि कहीं से भी किसी भी जिले से इनवेलिड पास है जो कि एमएचए की गाइडलाइन के अनुरूप नहीं है, उसे ऑनर नहीं किया जाएगा.
अब जिला में कोई भी बिना किसी कारण के प्रवेश नहीं कर सकता है. ऐसे लोगों को अब बॉर्डर पर ही रोककर क्वारंटाइन किया जा रहा है या फिर वापिस भेजा जा रहा है. व
डीसी ने कहा कि कौन किस तारीख को आया है इसकी जांच की जा रही है और आए हैं तो नाकों पर जांच की गई है. वहीं, धर्मशाला में तिब्बती महिला के अस्पताल में भर्ती होने पर डीसी कांगड़ा ने कहा कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. तिब्बतियन परिवार 13 मार्च को दिल्ली आया था और 20 मार्च को धर्मशाला पहुंचा था. परिवार के तीन सदस्य थे, तीनों के टेस्ट करवाए गए हैं और तीनों सैंपल निगेटिव आए हैं.
वहीं, जालंधर से आए चार लोग सब्जियों या अन्य गाड़ियों के माध्यम से कांगड़ा में प्रवेश हुए थे. चार लोग थे, जिनमें से एक द्रमण से थुलेल जाते हुए पकड़ा गया था, जिसे वहीं क्वारंटाइन कर दिया था. एक शाहपुर में पकड़ा गया था, जिसे शाहपुर हाइट में क्वारंटाइन करके आइसोलेट किया था. एक कोटला में उतरकर जौंटा अपने घर गया था. इसके अलावा चौथा व्यक्ति अपने पुराने साथी, जिसके साथ वो पुरानी कंपनी में काम करता है, उसके साथ रात में रुकता है और फिर पालमपुर की तरफ जाता है.
पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के प्राइमरी 20 कांटेक्ट थे, जिनके टेस्ट करवाए गए हैं. राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि बॉर्डर एरिया में अगले एक-2 दिन में रैपिड एंटी बॉडी टेस्ट करना शुरू कर दिया जाएगा. लगभग एक हजार के लगभग गाड़ियां सब्जी, दूध और अनाज जिला कांगड़ा में लेकर आती हैं. जिनमें ड्राइवर्स-कंडक्टर्स आते हैं.
इसके अलावा मेडिकल एमरजेंसी में बहुत से लोग जिला कांगड़ा में प्रवेश कर रहे हैं. कल या परसों से रैपिड एंटी बॉडी टेस्ट शुरू किया जा सकता है, यह टेस्ट 5 मिनट में हो जाता है. ऐेसे में व्यक्ति के वायरस से संक्रमित पाए जाने पर उसे आइसोलेट करने के लिए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर पूरा खाका तैयार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: महिला मंडल ने गरीब परिवारों के लिए भेजी खाद्यसामग्री, विधायक ने मास्क के लिए भेजा कपड़ा