पालमपुर : राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी ने मेकशिफ्ट अस्पताल राधा स्वामी सत्संग परौर को गर्म और ठंडे पानी के डिस्पेंसर और एलईडी टीवी भेंट की. सांसद ने रविवार को यह उपकरण एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा को भेंट किए. उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी उनके द्वारा यथा संभव सहयोग दिया जाएगा.
सांसद इंदु गोस्वामी ने मेकशिफ्ट अस्पताल को दिए सहयोग
सांसद ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास का आभार प्रकट करते हुए कहा कि संस्था द्वारा कोरोना संकट में जो सहयोग प्राप्त हो रहा है वह मानवता की सेवा में बहुत सराहनीय है. उन्होंने कहा कि राधा स्वामी सत्संग परौर में 256 बिस्तरों का अस्पताल बनाया गया है और इसमें मैनीफोल्ड ऑक्सीजन की व्यवस्था का भी प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि जिले में अतिरिक्त 256 बिस्तरों की सुविधा मिलने से कोरोना संक्रमित लोगों को उपचार के लिए लाभ मिलेगा.
एसडीएम ने जताया आभार
उपकरण देने के लिए एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने सांसद इंदु गोस्वामी का आभार प्रकट किया और कहा कि सांसद द्वारा इससे पहले भी डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर पपरोला को भी सहयोग मिले हैं.
यह भी पढ़ें ;- खाद्य आपूर्ति मंत्री ने घुमारवीं में बांटे मास्क और सैनिटाइजर, राशन डिपो का भी किया निरीक्षण