ETV Bharat / state

करोड़ों की लागत से तैयार होगी कछियारी-सिंबल खोला सड़क, PWD मंत्री ने मटौर कॉलेज में निर्माण कार्यों का लिया जायजा - Himachal Pradesh

PWD Minister Vikramaditya Singh Visit Kangra: हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने गुरुवार को कांगड़ा विधानसभा का दौरा कर निर्माणाधीन परियोजनाओं का जायजा लिया. मंत्री ने संबंधित विभागों को लंबित पड़े कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

PWD Minister Vikramaditya Singh Visit Kangra
PWD Minister Vikramaditya Singh Visit Kangra
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 10:43 AM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के तहत निर्माणाधीन परियोजनाओं के कार्यों का निरीक्षण किया. लोक निर्माण मंत्री ने गवर्नमेंट कॉलेज मटौर के भवन कार्य का भी निरीक्षण किया. इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि गवर्नमेंट कॉलेज मटौर के भवन निर्माण के लिये 11 करोड़ 10 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं. मंत्री ने कॉलेज के बाकी बचे काम को पूरी गुणवत्ता और तय समय सीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश विभाग को दिए हैं.

इसके बाद लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कछियारी से सिंबल खोला सड़क मार्ग का भूमिपूजन किया. उन्होंने बताया कि इस सड़क के विस्तार और सुधार कार्य पर नाबार्ड के तहत करीब 4.50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. मंत्री ने कहा कि गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ना और प्रदेश में बेहतर सड़क सुविधा जनता को मुहैया करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. कछियारी से सिंबल खोला सड़क के विस्तार और सुधार कार्य से लोगों को आवाजाही की बेहतर सुविधा मिलेगी. इस सड़क मार्ग का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए गए हैं.

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विकास और उत्थान के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हमें मिल कर जन कल्याणकारी कार्य करने चाहिए, ताकि हर व्यक्ति तक विकास पहुंच सके. इसके बाद उन्होंने हार जलाड़ी में बनेर खड्ड पर बन रहे 104 मीटर स्पैन ब्रिज कार्य का भी निरीक्षण किया. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य के साथ कांगड़ा के विधायक पवन काजल, पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कांगड़ा नागेश्वर मनकोटिया, लोक निर्माण विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: मंडी आपदा के 5 महीने बाद बन रहा क्षतिग्रस्त पंचवक्त्र पुल, शिवरात्रि महोत्सव से पहले होगा तैयार!

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के तहत निर्माणाधीन परियोजनाओं के कार्यों का निरीक्षण किया. लोक निर्माण मंत्री ने गवर्नमेंट कॉलेज मटौर के भवन कार्य का भी निरीक्षण किया. इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि गवर्नमेंट कॉलेज मटौर के भवन निर्माण के लिये 11 करोड़ 10 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं. मंत्री ने कॉलेज के बाकी बचे काम को पूरी गुणवत्ता और तय समय सीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश विभाग को दिए हैं.

इसके बाद लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कछियारी से सिंबल खोला सड़क मार्ग का भूमिपूजन किया. उन्होंने बताया कि इस सड़क के विस्तार और सुधार कार्य पर नाबार्ड के तहत करीब 4.50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. मंत्री ने कहा कि गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ना और प्रदेश में बेहतर सड़क सुविधा जनता को मुहैया करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. कछियारी से सिंबल खोला सड़क के विस्तार और सुधार कार्य से लोगों को आवाजाही की बेहतर सुविधा मिलेगी. इस सड़क मार्ग का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए गए हैं.

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विकास और उत्थान के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हमें मिल कर जन कल्याणकारी कार्य करने चाहिए, ताकि हर व्यक्ति तक विकास पहुंच सके. इसके बाद उन्होंने हार जलाड़ी में बनेर खड्ड पर बन रहे 104 मीटर स्पैन ब्रिज कार्य का भी निरीक्षण किया. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य के साथ कांगड़ा के विधायक पवन काजल, पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कांगड़ा नागेश्वर मनकोटिया, लोक निर्माण विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: मंडी आपदा के 5 महीने बाद बन रहा क्षतिग्रस्त पंचवक्त्र पुल, शिवरात्रि महोत्सव से पहले होगा तैयार!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.