ETV Bharat / state

मॉरीशस के प्रधानमंत्री पहुंचे मां बगलामुखी के द्वार, विशेष पूजा-अर्चना कर माता के चरणों में नवाया शीश - बगलामुखी मंदिर में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ

जिला कांगड़ा के प्रसिद्ध बगलामुखी मंदिर में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ ने बुधवार को विशेष पूजा की. इस दौरान मंदिर प्रबंधन की तरफ से उन्हें सम्मानित भी किया गया.

Prime Minister of Mauritius reached Kangra
मॉरीशस के प्रधानमंत्री पहुंचे मां बगलामुखी के द्वार
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 3:31 PM IST

कांगड़ा: मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ बुधवार को परिवार समेत मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने माता बगलामुखी की विशेष पूजा-अर्चना करने के साथ-साथ देश रक्षा और राजनीतिक विजय के लिए तीन यज्ञ भी किए.

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ और उनकी पत्नी कोबिता ने मंदिर परिसर में करीब 2 घंटे का समय व्यतीत किया.मंदिर के मुख्य प्रबंधक महन्त रजत गिरी नें प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ और उनकी पत्नी कोबिता को बगलामुखी की फोटो और चुनरी भेंट की.

वीडियो रिपोर्ट

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ ने बताया कि करीब दो महीने पहले उनकी पत्‍नी यहां आई थी और उन्होंने विशेष पूजा कर माता से मन्‍नत मांगी थी. बताया जा रहा कि गगल एयरपोर्ट से उनका शिव मंदिर बैजनाथ जाने का कार्यक्रम था, लेकिन वह बनखंडी चले गए. मंदिर पहुंचने पर प्रशासन ने उनका भव्‍य स्‍वागत किया. साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों का एक दल उनके साथ ही मौजूद रहा.

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता सेनानी यशपाल की जयंती को बेहतर ढंग से मनाने की जरूरत: शांता कुमार

गौरतलब है कि 25 दिसंबर 1961 को मॉरीशस में प्रविंद जुगनाथ का जन्‍म एक उच्च वर्ग के हिंदू यादव परिवार में हुआ था. उनके पिता अनिरुद्ध जुगनाथ एक प्रसिद्ध बैरिस्टर थे, जो मॉरीशस के दूसरे प्रधानमंत्री भी बने. इनकी माता सरोजिनी बल्लाह एक स्कूल में शिक्षिका थीं.

कांगड़ा: मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ बुधवार को परिवार समेत मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने माता बगलामुखी की विशेष पूजा-अर्चना करने के साथ-साथ देश रक्षा और राजनीतिक विजय के लिए तीन यज्ञ भी किए.

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ और उनकी पत्नी कोबिता ने मंदिर परिसर में करीब 2 घंटे का समय व्यतीत किया.मंदिर के मुख्य प्रबंधक महन्त रजत गिरी नें प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ और उनकी पत्नी कोबिता को बगलामुखी की फोटो और चुनरी भेंट की.

वीडियो रिपोर्ट

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ ने बताया कि करीब दो महीने पहले उनकी पत्‍नी यहां आई थी और उन्होंने विशेष पूजा कर माता से मन्‍नत मांगी थी. बताया जा रहा कि गगल एयरपोर्ट से उनका शिव मंदिर बैजनाथ जाने का कार्यक्रम था, लेकिन वह बनखंडी चले गए. मंदिर पहुंचने पर प्रशासन ने उनका भव्‍य स्‍वागत किया. साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों का एक दल उनके साथ ही मौजूद रहा.

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता सेनानी यशपाल की जयंती को बेहतर ढंग से मनाने की जरूरत: शांता कुमार

गौरतलब है कि 25 दिसंबर 1961 को मॉरीशस में प्रविंद जुगनाथ का जन्‍म एक उच्च वर्ग के हिंदू यादव परिवार में हुआ था. उनके पिता अनिरुद्ध जुगनाथ एक प्रसिद्ध बैरिस्टर थे, जो मॉरीशस के दूसरे प्रधानमंत्री भी बने. इनकी माता सरोजिनी बल्लाह एक स्कूल में शिक्षिका थीं.

Intro:मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ ने बगलामुखी में नभाया शीश

मंदिर के मुख्य प्रबंधक महंत रजत गिरी ने प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ तथा उनकी पत्नी कोबिता को बगलामुखी के दर्शन करवायेBody:मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ ने बगलामुखी में नभाया शीश

मंदिर के मुख्य प्रबंधक महंत रजत गिरी ने प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ तथा उनकी पत्नी कोबिता को बगलामुखी के दर्शन करवाये
ज्वालामुखी, 4 दिसम्बर (नितेश) : मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ बुधवार को परिवार समेत हिमाचल पहुंचे। उन्‍होंने जिला कांगड़ा के बनखंडी स्थित मां बगलामुखी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। बताया जा रहा है। उन्‍होंने शत्रु बाधा निवारण, देश रक्षा और राजनीतिक विजय के लिए तीन यज्ञ किए।
प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ तथा उनकी पत्नी कोबिता मंदिर में करीब 2 घंटे के लिए रुके। मंदिर के मुख्य प्रबंधक महन्त रजत गिरी नें प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ तथा उनकी पत्नी कोबिता को बगलामुखी की फ़ोटो तथा चुनरी भेंट की। प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी मां बगलामुखी के दर्शन करने के बाद 11 बजे मंदिर से प्रस्थान कर गए।
उन्होंने बताया दो माह पूर्व उनकी पत्‍नी यहां आई थीं व विशेष पूजा कर मन्‍नत मांगी थी, जो पूरी हो गई। इसके बाद पीएम प्रविंद जुगनाथ भी खुद को यहां आने से नहीं रोक पाए। मंदिर के पुजारियों ने करीब दो घंटे विशेष पूजा करवाई, जिसमें डेढ़ घंटे तक यज्ञ चला व इसके बाद मंदिर परिक्रमा की गई।
बताया जा रहा कि गगल एयरपोर्ट से उनका शिव मंदिर बैजनाथ जाने का कार्यक्रम था, लेकिन वह बनखंडी चले गए। प्रशासन ने उनका भव्‍य स्‍वागत किया। प्रशासनिक अधिकारियों का एक दल उनके साथ्‍ा ही मौजूद रहा।

मॉरीशस के दूसरे प्रधानमंत्री भी बने
25 दिसंबर 1961 को मॉरीशस में उनका जन्‍म एक उच्च वर्ग के हिंदू यादव परिवार में हुआ था। प्रविंद के पिता अनिरुद्ध जुगनाथ एक प्रसिद्ध बैरिस्टर थे, जो मॉरीशस के दूसरे प्रधानमंत्री भी बने। इनकी माता सरोजिनी बल्लाह एक स्कूल में शिक्षक थीं। प्रविंद जुगनाथ की बड़ी बहन शालिनी जुगनाथ का विवाह डॉक्‍टर किशन मल्होत्रा ​​से हुआ है।



इनका परिवार उत्तर प्रदेश में बलिया जिले से संबंधित है
इनका परिवार उत्तर प्रदेश में बलिया जिले से संबंधित है। बताया जाता है प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ के दादा जब वह मात्र पांच साल के थे व उनके बड़े भाई जो 16 साल के थे, कोलकाता के लिए रवाना हुए व वहां से मॉरीशस के लिए चले गए। इसके बाद वह वहीं बस गए। प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ का भारतीय संस्‍कृति से लगाव है व यही लगाव उन्‍हें हिमाचल के देव स्‍थलों में पूजा अर्चना करने के लिए खींच लाया है।

Conclusion:बाइट :- महंत रजत गिरी मुख्य प्रबंधक

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.