कांगड़ा: पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के उस बयान की निंदा की है जिसमे उन्होंने कांगड़ा के लोगों द्वारा साथ ना देने की बात कही थी. जीएस बाली ने कहा कि इसी कांगड़ा के लोगों ने सरकार का लोकसभा और उसके बाद उपचुनाव में साथ दिया था, लेकिन सरकार इस जिले की अनदेखी कर रही है.
पूर्व मंत्री जीएस बाली ने कहा कि सरकार के इस बर्ताव को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ब्रिक्स के तहत कांगड़ा जिला को कुछ प्रोजेक्ट मिले थे, लेकिन इसमें भी कांगड़ा को बाहर रखा जा रहा है.
पूर्व मंत्री जीएस बाली ने कहा कि कांगड़ा फोरलेन के प्रोजेक्ट को लटकाया जा रहा है. बेरोजगारी के मसले पर भी बाली ने कहा कि प्रदेश सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है, जबकि प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या रोजाना बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि सरकार हर साल करोड़ों रुपये लोन लेकर वेतन दे रही है, जबकि प्रदेश में जो संसाधन मौजूद है उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा.
सेंट्रल यूनिवर्सिटी को लेकर भी जीएस बाली ने सरकार से सवाल किया है कि सरकार लोगों को बताए कि आखिर कब तक यह यूनिवर्सिटी बन कर तैयार होगी. कांगड़ा एयरपोर्ट के मसले पर बाली ने कहा कि किसी भी क्षेत्र का विकास करना हो तो वहां आगे बढ़ने की जरूरत होती है. उन्होने कहा कि यह सरकार को सुनिश्चित करना होगा कि एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के दौरान कम से कम लोगों का विस्थापन हो.
ये भी पढ़ें: प्रदेश हित में नई एक्साइज पालिसी, शराब की कालाबाजारी पर लगेगी रोक: वन मंत्री