धर्मशाला: नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा द्वारा जारी दृष्टि पत्र (विजन डाक्यूमेंट) पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि भाजपा ने जल्दबाजी में कांग्रेस दृष्टि पत्र को कॉपी पेस्ट किया है. एआईसीसी के सचिव एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि जो पार्टी अपना विजन डाक्यूमेंट तक नहीं बना सकती, ऐसी पार्टी से विकास की क्या उम्मीद की जा सकती है.
सोमवार को धर्मशाला में प्रेसवार्ता में सुधीर शर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दो टुकड़े कर दिए व भाजपा की वजह से सीयू राजनीति की भेंट चढ़ गई है. सुधीर ने आरोप लगाया कि नगर निगम चुनाव में भाजपा नेताओं द्वारा लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है, जिसके वीडियो वायरल हो रहे हैं.
'भाजपा के लोग माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं'
उन्होंने कहा कि नगर निगम में भ्रष्टाचार की जांच करवाने के दावा करने वाली भाजपा सरकार तो अब जाने वाली है. सुधीर ने कहा कि कांग्रेस ने पूरी शालीनता के साथ चुनाव लड़ा है और दबाव की राजनीति नहीं की, जबकि भाजपा के लोग माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं, जिसकी मैं निंदा करता हूं.
सुधीर ने कहा कि भाजपा का विजन डाक्यूमेंट इतनी जल्दबाजी में बनाया गया है. उन्होंने कहा कि दृष्टिपत्र को धरातल पर उतारने के लिए इच्छा शक्ति की जरूरत होती है, जबकि भाजपा सरकार के पास अब समय ही नहीं बचा है, क्योंकि डेढ़ साल बाद विधानसभा के चुनाव होंगे, जिसमें भाजपा सरकार का जाना तय है.
अनुराग ठाकुर झूठ और फरेब की राजनीति का शिकार हो गए हैं
उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर झूठ और फरेब की राजनीति का शिकार हो गए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान ही धर्मशाला को स्मार्ट सिटी, नगर निगम व दूसरी राजधानी का दर्जा मिल है लेकिन भाजपा इन बातों का झूठा श्रेय ले रही है.
उन्होंने कहा की भाजपा के पास कोई मुद्दा नही है, लेकिन फिर भी भाजपा आरोप लगाने से पीछे नहीं हट रही है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला की जनता अब जागरूक हो चुकी है व इस बार के नगर निगम चुनावों में झूठ और सच का फैसला हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- धर्मशाला के विकास के लिए नगर निगम में बीजेपी की सरकार बनानी होगी: अनुराग ठाकुर