ETV Bharat / state

ज्वालामुखी में शारदीय नवरात्र मेलों की तैयारियों शुरू, इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध

अश्विन शारदीय नवरात्र मेला के दृष्टिगत ज्वालामुखी नगर पंचायत क्षेत्र में 28 सितम्बर से 9 अक्तूबर तक किसी भी प्रकार के हथियार और असला बारूद पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ज्वालामुखी में यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए नवरात्र मेले के दौरान ये प्रतिबंध रहेगा.

ज्वालामुखी में आश्विन शारदीय नवरात्र मेलों की तैयारियों शुरू
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 8:34 PM IST

ज्वालामुखी: शारदीय नवरात्र मेलों को ज्वालाजी मंदिर न्यास ने तैयारियां शुरू कर दी है. नवरात्रों में ज्वालाजी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़ी इसके लिए मंदिर न्यास और प्रशासन तैयारियों के इंतजाम में जोर-शोर से जुटा है.

सहायक आयुक्त मंदिर एवं एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने बताया कि मेलों के दौरान साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था एवं स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने और मेलों के दौरान सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर अस्थाई शौचालयों की सुविधा उपलब्ध करवाने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं. सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पेयजल स्त्रोतों की साफ सफाई सुनिश्चित बनाने के साथ सभी स्त्रोतों की क्लोरीफिकेशन के निर्देश दिए.

ज्वालामुखी में आश्विन शारदीय नवरात्र मेलों की तैयारियों शुरू

एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने कहा कि पुलिस, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, गृह रक्षा, परिवहन, विद्युत विभागों को पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को हर सम्भव सहायता एवं सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर रोड़ पर ढ़ोल-नगाड़े और भिक्षा देने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा और साथ ही कन्या पूजन के लिए पहले से एक निश्चित स्थान निर्धारित किया जाएगा.

एसडीएम ने कहा कि लंगर में परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए और लंगर में दी जाने वाली वस्तुयें पहले से निर्धारित की जाएं. अंकुश शर्मा ने कहा कि व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी.

वाहनों में क्षमता से अधिक लोगों को न भरा जाये
एसडीएम ने स्थानीय और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वह नवरात्रों के दौरान स्थानीय प्रशासन, मंदिर समितियों व धार्मिक स्थलों के स्वयंसेवी श्रद्धालुओं को व्यवस्था बनाये रखने में अपना सहयोग दें. उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में वाहनों में क्षमता से अधिक लोगों को न भरा जाये. यातायात नियमों का शक्ति से पालन करें ताकि दुर्घटनाओं और अनावश्यक जाम से बचा जा सके.

सामान तथा बच्चों को अकेले न छोड़े
एसडीएम ने कहा कि श्रद्धालु अपने सामान तथा बच्चों को अकेले न छोडने का आग्रह करते हुए कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें और अपने खान-पान पर विशेष एतियात बरतें ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके.

मंदिर परिक्रमा के समय धक्का-मुक्की न करें
एसडीएम ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि मंदिर में दर्शन, पूजा अर्चना अथवा मंदिर परिक्रमा के समय धक्का-मुक्की न करें और श्रद्धापूर्वक पंक्तिबद्ध हो कर भक्ति भाव से दर्शन करते हुए व्यवस्था को सचारु बनाने में सहयोग दें. उन्होंने श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को सचेत करते हुए कहा कि वह अपनी यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी प्रकार की कठिनाई के समय स्थानीय प्रशासन को सूचित करें. उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लंगर की व्यवस्था हेतू स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिये.

4 दिन बाद से ज्वालामुखी में हर प्रकार के हथियारों पर प्रतिबंध: एसडीएम
अश्विन शारदीय नवरात्र मेला के दृष्टिगत ज्वालामुखी नगर पंचायत क्षेत्र में 28 सितम्बर से 9 अक्तूबर तक किसी भी प्रकार के हथियार और असला बारूद पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ज्वालामुखी में यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए नवरात्र मेले के दौरान ये प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि मेले के दौरान क्षेत्र और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें- लापता होई रे सेना रे जवान भरत सिंह रे परिजनें प्रदेश सरकारा ते लगाई गुहार

ज्वालामुखी: शारदीय नवरात्र मेलों को ज्वालाजी मंदिर न्यास ने तैयारियां शुरू कर दी है. नवरात्रों में ज्वालाजी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़ी इसके लिए मंदिर न्यास और प्रशासन तैयारियों के इंतजाम में जोर-शोर से जुटा है.

सहायक आयुक्त मंदिर एवं एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने बताया कि मेलों के दौरान साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था एवं स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने और मेलों के दौरान सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर अस्थाई शौचालयों की सुविधा उपलब्ध करवाने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं. सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पेयजल स्त्रोतों की साफ सफाई सुनिश्चित बनाने के साथ सभी स्त्रोतों की क्लोरीफिकेशन के निर्देश दिए.

ज्वालामुखी में आश्विन शारदीय नवरात्र मेलों की तैयारियों शुरू

एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने कहा कि पुलिस, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, गृह रक्षा, परिवहन, विद्युत विभागों को पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को हर सम्भव सहायता एवं सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर रोड़ पर ढ़ोल-नगाड़े और भिक्षा देने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा और साथ ही कन्या पूजन के लिए पहले से एक निश्चित स्थान निर्धारित किया जाएगा.

एसडीएम ने कहा कि लंगर में परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए और लंगर में दी जाने वाली वस्तुयें पहले से निर्धारित की जाएं. अंकुश शर्मा ने कहा कि व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी.

वाहनों में क्षमता से अधिक लोगों को न भरा जाये
एसडीएम ने स्थानीय और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वह नवरात्रों के दौरान स्थानीय प्रशासन, मंदिर समितियों व धार्मिक स्थलों के स्वयंसेवी श्रद्धालुओं को व्यवस्था बनाये रखने में अपना सहयोग दें. उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में वाहनों में क्षमता से अधिक लोगों को न भरा जाये. यातायात नियमों का शक्ति से पालन करें ताकि दुर्घटनाओं और अनावश्यक जाम से बचा जा सके.

सामान तथा बच्चों को अकेले न छोड़े
एसडीएम ने कहा कि श्रद्धालु अपने सामान तथा बच्चों को अकेले न छोडने का आग्रह करते हुए कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें और अपने खान-पान पर विशेष एतियात बरतें ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके.

मंदिर परिक्रमा के समय धक्का-मुक्की न करें
एसडीएम ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि मंदिर में दर्शन, पूजा अर्चना अथवा मंदिर परिक्रमा के समय धक्का-मुक्की न करें और श्रद्धापूर्वक पंक्तिबद्ध हो कर भक्ति भाव से दर्शन करते हुए व्यवस्था को सचारु बनाने में सहयोग दें. उन्होंने श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को सचेत करते हुए कहा कि वह अपनी यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी प्रकार की कठिनाई के समय स्थानीय प्रशासन को सूचित करें. उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लंगर की व्यवस्था हेतू स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिये.

4 दिन बाद से ज्वालामुखी में हर प्रकार के हथियारों पर प्रतिबंध: एसडीएम
अश्विन शारदीय नवरात्र मेला के दृष्टिगत ज्वालामुखी नगर पंचायत क्षेत्र में 28 सितम्बर से 9 अक्तूबर तक किसी भी प्रकार के हथियार और असला बारूद पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ज्वालामुखी में यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए नवरात्र मेले के दौरान ये प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि मेले के दौरान क्षेत्र और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें- लापता होई रे सेना रे जवान भरत सिंह रे परिजनें प्रदेश सरकारा ते लगाई गुहार

Intro:ज्वालामुखी में आश्विन शारदीय नवरात्र मेलों की तैयारियों शुरू


सुविधा उपलब्ध करवाने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये
मंदिर रोड़ पर ढ़ोल-नगाड़े और भिक्षा देने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगाBody:ज्वालामुखी में आश्विन शारदीय नवरात्र मेलों की तैयारियों शुरू


सुविधा उपलब्ध करवाने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये
मंदिर रोड़ पर ढ़ोल-नगाड़े और भिक्षा देने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा
ज्वालामुखी।
प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी में नवरात्र मेले 29 सितंबर से 08 अक्तुबर, 2019 तक आयोजित किये जाएंगे। यह जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त मंदिर एवं एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने बताया कि मेलों के दौरान साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था एवं स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने तथा मेलों के दौरान सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर अस्थाई शौचालयों की सुविधा उपलब्ध करवाने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंनेे सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पेयजल स्त्रोतों की साफ सफाई सुनिश्चित बनाने तथा सभी स्त्रोतों की क्लोरीफिकेशन के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से बाजार में बिकने वाले खुले में रखे खाद्य पदार्थों का सेवन न करने का आग्रह करते हुए कहा कि दूषित खाद्य पदार्थों के सेवन से कई बीमारियो के फैलने का अंदेशा बना रहता है।
उन्होंने कहा कि पुलिस, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, गृह रक्षा, परिवहन, विद्युत, इत्यादि सम्बन्धित विभाग पर्यटकों एवं श्रद्धालुुओं को हर सम्भव सहायता एवं सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि मंदिर रोड़ पर ढ़ोल-नगाड़े और भिक्षा देने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। साथ ही कन्या पूजन के लिए पहले से एक निश्चित स्थान निर्धारित किया जाएगा।
उन्होंने कहा लंगर में परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए और लंगर में दी जाने वाली वस्तुयें पहले से निर्धारित की जाएँ। अंकुश शर्मा ने कहा कि व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।।


वाहनों में क्षमता से अधिक लोगों को न भरा जाये
उन्होंने स्थानीय व बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वह नवरात्रोें के दौरान स्थानीय प्रशासन, मंदिर समितियों व धार्मिक स्थलों के स्वयंसेवी श्रद्धालुओं को व्यवस्था बनाये रखने में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में वाहनों में क्षमता से अधिक लोगों को न भरा जाये। यातायात नियमों का शक्ति से पालन करें ताकि दुर्धटनाओं तथा अनावश्यक जाम से बचा जा सके।         


सामान तथा बच्चों को अकेले न छोड़े
उन्होंने श्रद्धालुओं से अपने सामान तथा बच्चों को अकेले न छोडने का आग्रह करते हुए कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें तथा अपने खान-पान पर विशेष एतियात बरतें ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।


मंदिर परिक्रमा के समय धक्का-मुक्की न करें
उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि मंदिर में दर्शन, पूजा अर्चना अथवा मंदिर परिक्रमा के समय धक्का-मुक्की न करें तथा श्रद्धापूर्वक पंक्तिबद्ध हो कर भक्ति भाव से दर्शन करते हुए व्यवस्था को सचारु बनाने में सहयोग दें। उन्होंने श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को सचेत करते हुए कहा कि वह अपनी यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें तथा किसी भी प्रकार की कठिनाई के समय स्थानीय प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लंगर की व्यवस्था हेतू स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिये।


4 दिन बाद से ज्वालामुखी में हर प्रकार के हथियारों पर प्रतिबंधर : एसडीएम
अश्विन शारदीय नवरात्र मेला के दृष्टिगत ज्वालामुखी नगर पंचायत क्षेत्र में 28 सितम्बर से 09 अक्तूबर तक किसी भी प्रकार के हथियार और असला बारूद पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ज्वालामुखी में यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए नवरात्र मेले के दौरान ये प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान क्षेत्र और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। अंकुश शर्मा ने कहा कि नवरात्रि मेले सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से बीतें इसके लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएँ की गयी हैं। अतः क्षेत्र के जनसाधारण और आने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध है की किसी भी प्रकार के हथियार और असला बारूद को साथ ना रखें। प्रशासन द्वारा इस प्रतिबंध का सख़्ती से पालन किया जाएगा।

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.