धर्मशाला: जिला कांगड़ा में पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड न मिल पाने की चिंता सता रही है. एडमिट कार्ड डाउनलोड न होने से परेशान अभ्यर्थी एसपी कार्यालय पहुंचे. अभ्यर्थियों की समस्या को देखते हुए जिला पुलिस प्रमुख ने एडिशनल एसपी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है.
जानकारी के अनुसार कई अभ्यर्थियों द्वारा पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करते समय अपने ई-मेल गलत भरे गए हैं, जिसकी वजह से उनके एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो पा रहे हैं. पुलिस प्रशासन का कहना है कि जिन अभ्यर्थियों को एसपी कार्यालय में एडमिट कार्ड नहीं मिल पाएंगे, वो अभ्यर्थी अपना आईडी व चेस्ट नंबर डालकर ई-मेल से डाउनलोड कर सकते हैं.
जिला कांगड़ा एसपी विमुक्त रंजन ने बताया कि कुछ अभ्यर्थियों द्वारा ई-मेल गलत इंटर करने की वजह से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है. ऐसे अभ्यर्थियों की समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने एडिशनल एसपी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है.
ये भी पढ़े: डंगोली मर्डर केस: ऊना पुलिस को मिली सफलता, यूपी से आरोपी गिरफ्तार