धर्मशाला: वायु सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत-पाक के बीच तनाव का माहौल है. सुरक्षा के मद्देनजर देश में अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में भी सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. जिला कांगड़ा में पुलिस ने सुरक्षा दुरुस्त करते हुए जिले की सीमा और धार्मिक स्थलों पर चौकसी बढ़ा दी है.
वहीं एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल ने कहा की जैसी परिस्थितियां है उसे देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. ज्वाली में पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्ति को संबंध में एसपी ने कहा कि व्यक्ति महिला के घर गया था जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है. उससे पूछताछ की गई है.
जिले में दो जगहों पर होने वाली पैरा ग्लाइडिंग पर कोई रोक नहीं लगाई गई है. एसपी ने कहा कि पैरा ग्लाइडिंग करवाने वालो को हिदायत दी गई है कि पैरा ग्लाइडिंग सावधानी पूर्वक कराएं. मैक्लोडगंज के धर्मकोट में दिखे ड्रोन को लेकर एसपी कांगड़ा ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है.