ETV Bharat / state

ज्वालामुखी में चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार, गाड़ी भी जब्त

पुलिस ने ज्वालामुखी में 4.40 ग्राम चिट्टे के साथ 35 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान जसविंदर सिंह निवासी हैबोवाल लुधियाना के रूप में हुई है. डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने बताया कि पुलिस की ओर से हेरोइन के साथ पकड़े गए आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा और उसके बाद नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

youth-arrested-with-heroin-in-jwalamukh
ज्वालामुखी में चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 5:00 PM IST

ज्वालामुखीः ज्वालामुखी में दिन-प्रतिदिन चिट्टे के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस ने ज्वालामुखी में 4.40 ग्राम चिट्टे के साथ 35 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान जसविंदर सिंह निवासी हैबोवाल लुधियाना के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार रविवार को थाना प्रभारी ज्वालामुखी जीत सिंह के नेतृत्व में एएसआई बलदेव शर्मा व उनकी पुलिस टीम देहरा रोड पर गश्त पर थी कि इसी बीच पुलिस ने शक के आधार पर उक्त युवक की गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में से 4.40 ग्राम चिट्टा बरामद की. वहीं, पुलिस ने गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि उक्त गाड़ी उसकी नहीं है. ये गाड़ी उसके किसी दोस्त की है. बहरहाल पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने बताया कि पुलिस की ओर से हेरोइन के साथ पकड़े गए आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा और उसके बाद नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ज्वालामुखी में चिट्टे का ये चौथा मामला

जानकारी के अनुसार ज्वालामुखी में ये चौथा मामला चिट्टे का आया है. इससे पहले भी पुलिस वर्ष 2019 में अक्टूबर माह में 1.94 ग्राम चिट्टा व हाल ही में 5 फरवरी 2021 को पुलिस ने 1.45 ग्राम चिट्टा के साथ भी युवक को गिरफ्तार किया था. वहीं, हाल ही में 8 जून को पुलिस ने 4.9 ग्राम चिट्टे के साथ ज्वालामुखी के एक स्थानीय युवक को गिरफ्तार किया था और अब ये चौथा मामला सामने आया है.

यह भी पढ़ें :- धोनी को गिफ्ट मिले शिमला में बने क्रिकेट बैट, बोले: पहाड़ के लोगों के लिए हैं अच्छे संकेत

ज्वालामुखीः ज्वालामुखी में दिन-प्रतिदिन चिट्टे के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस ने ज्वालामुखी में 4.40 ग्राम चिट्टे के साथ 35 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान जसविंदर सिंह निवासी हैबोवाल लुधियाना के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार रविवार को थाना प्रभारी ज्वालामुखी जीत सिंह के नेतृत्व में एएसआई बलदेव शर्मा व उनकी पुलिस टीम देहरा रोड पर गश्त पर थी कि इसी बीच पुलिस ने शक के आधार पर उक्त युवक की गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में से 4.40 ग्राम चिट्टा बरामद की. वहीं, पुलिस ने गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि उक्त गाड़ी उसकी नहीं है. ये गाड़ी उसके किसी दोस्त की है. बहरहाल पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने बताया कि पुलिस की ओर से हेरोइन के साथ पकड़े गए आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा और उसके बाद नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ज्वालामुखी में चिट्टे का ये चौथा मामला

जानकारी के अनुसार ज्वालामुखी में ये चौथा मामला चिट्टे का आया है. इससे पहले भी पुलिस वर्ष 2019 में अक्टूबर माह में 1.94 ग्राम चिट्टा व हाल ही में 5 फरवरी 2021 को पुलिस ने 1.45 ग्राम चिट्टा के साथ भी युवक को गिरफ्तार किया था. वहीं, हाल ही में 8 जून को पुलिस ने 4.9 ग्राम चिट्टे के साथ ज्वालामुखी के एक स्थानीय युवक को गिरफ्तार किया था और अब ये चौथा मामला सामने आया है.

यह भी पढ़ें :- धोनी को गिफ्ट मिले शिमला में बने क्रिकेट बैट, बोले: पहाड़ के लोगों के लिए हैं अच्छे संकेत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.