धर्मशाला: पुलिस ने योल बाजार से 2.16 ग्राम चिट्टे के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है. चारों युवक आल्टो कार में सवार थे. पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने कार को तलाशी के लिए रोका. तलाशी लेने पर युवकों से चिट्टा बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पुलिस टीम ने योल बाजार में नाका लगाया था, इस के दौरान एक आल्टो कार को तलाशी के लिए रोका गया. कार में नगरोटा बगवां के चार युवक सवार थे. एसपी जिला कांगड़ा विमुक्त रंजन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संदर्भ में मामला दर्ज करके आगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: पतंजलि की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 15 लाख की धोखाधड़ी, कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन की रिमांड पर भेजा