धर्मशाला: प्रदेश में बढ़ते नशे पर रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में 1 महीने के लिए नशे के खिलाफ अभियान चलाया वहीं प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कांगड़ा भी नशे की चपेट से बच नहीं पाया है. पुलिस लगातार नशे का कारोबार करने वाले लोगों को पकड़ रही है.
बता दें कि जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए अभियान में नशा कारोबारियों पर कार्रवाई करते हुए 30 दिन में एनडीपीएस एक्ट के तरत 35 मामले और एक्साइज के 70 मामले दर्ज किए हैं. वहीं, छन्नी क्षेत्र में पुलिस ने अभियान के तहत छापेमारी कर हजारों लीटर अवैध शराब नष्ट की है.
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार की पहल पर जिला पुलिस ने 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक जिला में नशे के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाया, जिसमें जहां स्कूलों, कालेजों, यूथ क्लबों और पंचायतों में जाकर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया. जिला पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी.
एसपी जिला कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान में जिला पुलिस ने 30 दिनों में एनडीपीएस एक्ट के तहत 35 मामले, एक्साइज के 70 मामले पकड़े और उन पर कार्रवाई की गई है. इसके अतिरिक्त लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक भी किया गया.
ये भी पढ़ें: हिमाचल HC का केंद्र को निर्देश, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स लागू करने पर दाखिल करें स्टेट्स रिपोर्ट