कांगड़ा: जिला ऊना में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय मास्टर वेटरन बैडमिंटन प्रतियोगिता में जिला कांगड़ा के खिलाड़ियों का बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा. इस प्रतियोगित के विभिन्न आयु वर्ग में महिला एवं पुरुषों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. वहीं, जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सुनील मनोचा ने समस्त जिला कार्यकारिणी की तरफ से राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
संघ के महासचिव विलास हंस ने बताया कि इस वर्ष जिला कांगड़ा के मास्टर वेटरन खिलाड़ियों का ऊना में 15 से 17 फरवरी तक आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा है और इस प्रतियोगिता से जिला कांगड़ा के खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्ग में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता जोकि 19 मार्च से लेकर 26 मार्च तक गोवा में आयोजित की जा रही है उसमें हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व करेंगे.
पुरुष 35 आयु वर्ग के एकल एवं युगल मुकाबले में कांगड़ा जिले से गौरव कपूर का चयन हुआ है. पुरुष 40 आयु वर्ग के एकल मुकाबले में कांगड़ा जिले से हितेंद्र सैनी का चयन हुआ है. महिला 40 आयु वर्ग के एकल मुकाबले में सरिता शर्मा एवं संतोष ठाकुर, महिला 40 आयु वर्ग के युगल मुकाबले में संजना कंवर एवं सरिता शर्मा, महिला 45 आयु वर्ग के एकल मुकाबले में कांगड़ा जिले से उर्वशी थापा का चयन हुआ है. वहीं, मिश्रित 50 आयु वर्ग में संदीप ढींगरा एवं संजना कंवर का चयन हुआ है.
महिला 50 आयु वर्ग के एकल मुकाबले में संजना कंवर का चयन हुआ है. पुरुष 55 आयु वर्ग के एकल मुकाबले में कांगड़ा जिले से सतपाल कपूर, पुरुष 60 आयु वर्ग के युगल मुकाबले में कांगड़ा जिले से संजीव रतन, पुरुष 70 आयु वर्ग के एकल मुकाबले में कांगड़ा जिला से ओंकार नाथ शरोत्री का चयन हुआ है. यह सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता जो कि 19 मार्च से गोवा में आयोजित होने वाली है उसमें हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें: रामपुर में नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का समापन, बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की टीम ने जीता GOLD