ETV Bharat / state

चेन्नई से 259 लोग पहुंचे हिमाचल, SDM नूरपुर ने किया स्वागत - चेन्नई से 259 लोग पहुंचे हिमाचल

चेन्नई से एक और विशेष ट्रेन करीब 259 यात्रियों को लेकर पठानकोट रेलवे स्टेशन पर पहुंची. इन सभी लोगों को एचआरटीसी की 13 विशेष बसों के द्वारा अपने-अपने जिलों में बनाए गए संस्थागत क्वारन्टीन केंद्रों के लिए भेजा गया है.

people reached Himachal from Chennai
चेन्नई से 259 लोग पहुंचे हिमाचल
author img

By

Published : May 19, 2020, 3:27 PM IST

कांगड़ा: प्रदेश सरकार के प्रयासों से सोमवार को चेन्नई से एक और विशेष ट्रेन करीब 259 यात्रियों को लेकर पठानकोट रेलवे स्टेशन पर पहुंची. स्टेशन पहुंचने पर एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने इन यात्रियों का स्वागत किया. यह ट्रेन चेन्नई में फंसे हिमाचलियों को लेकर शुक्रवार को चली थी जो कि सोमवार रात तक उधमपुर पहुंची.

इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इन सभी लोगों को एचआरटीसी की 13 विशेष बसों के द्वारा अपने-अपने जिलों में बनाए गए संस्थागत क्वारन्टीन केंद्रों के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि कांगड़ा जिला के यात्रियों को प्रशासन द्वारा ज्वालामुखी में बनाए गए संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र में भेजा गया है, जबकि अन्य जिलों के यात्रियों को उनके जिलों में बनाए गए संस्थागत क्वारन्टीन केंद्रों में रखा जाएगा, जहां पर प्रशासन द्वारा इनके ठहरने और खान-पान की विशेष व्यवस्था की गई है.

वीडियो रिपोर्ट

एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस ट्रेन से चंबा जिला के 146, कांगड़ा के 64, हमीरपुर के 18, मंडी के 9, जबकि ऊना के 2, बिलासपुर के 13, शिमला के 4, सिरमौर का 1, जबकि सोलन जिला के 2 यात्री पहुंचे हैं.

एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर कहा कि जो विशेष बसें इन सभी यात्रियों के लिए लगाई गई हैं, इन्हें पूरी तरह से सेनिटाइज किया गया है. ट्रेन से उतरते और बसों में बैठते समय भी यात्रियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया. प्रशासन द्वारा 42 सीटर बस में केवल 22 यात्रियों को ही बिठाया गया.

गौर रहे कि एसडीएम ने सभी यात्रियों को रवाना किया और अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनसे आगे भी सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने और मास्क लगाने की अपील की. उन्होंने सभी से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने का भी आग्रह किया.

बता दें कि जैसे ही ट्रेन पठानकोट स्टेशन पर पहुंची उस वक्त हर यात्री के दिल में खुशी और चेहरे पर रौनक की झलक साफ नजर आ रही थी. लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न राज्यों में फंसे हिमाचलियों की घर वापसी के लिए प्रदेश सरकार ने सफल प्रयास किए हैं.

ये भी पढ़ें: विदेश से प्रदेश वापस पहुंचे 29 हिमाचली, पर्यटन निगम के होटलों में रहेंगे क्वारंटाइन

कांगड़ा: प्रदेश सरकार के प्रयासों से सोमवार को चेन्नई से एक और विशेष ट्रेन करीब 259 यात्रियों को लेकर पठानकोट रेलवे स्टेशन पर पहुंची. स्टेशन पहुंचने पर एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने इन यात्रियों का स्वागत किया. यह ट्रेन चेन्नई में फंसे हिमाचलियों को लेकर शुक्रवार को चली थी जो कि सोमवार रात तक उधमपुर पहुंची.

इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इन सभी लोगों को एचआरटीसी की 13 विशेष बसों के द्वारा अपने-अपने जिलों में बनाए गए संस्थागत क्वारन्टीन केंद्रों के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि कांगड़ा जिला के यात्रियों को प्रशासन द्वारा ज्वालामुखी में बनाए गए संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र में भेजा गया है, जबकि अन्य जिलों के यात्रियों को उनके जिलों में बनाए गए संस्थागत क्वारन्टीन केंद्रों में रखा जाएगा, जहां पर प्रशासन द्वारा इनके ठहरने और खान-पान की विशेष व्यवस्था की गई है.

वीडियो रिपोर्ट

एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस ट्रेन से चंबा जिला के 146, कांगड़ा के 64, हमीरपुर के 18, मंडी के 9, जबकि ऊना के 2, बिलासपुर के 13, शिमला के 4, सिरमौर का 1, जबकि सोलन जिला के 2 यात्री पहुंचे हैं.

एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर कहा कि जो विशेष बसें इन सभी यात्रियों के लिए लगाई गई हैं, इन्हें पूरी तरह से सेनिटाइज किया गया है. ट्रेन से उतरते और बसों में बैठते समय भी यात्रियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया. प्रशासन द्वारा 42 सीटर बस में केवल 22 यात्रियों को ही बिठाया गया.

गौर रहे कि एसडीएम ने सभी यात्रियों को रवाना किया और अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनसे आगे भी सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने और मास्क लगाने की अपील की. उन्होंने सभी से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने का भी आग्रह किया.

बता दें कि जैसे ही ट्रेन पठानकोट स्टेशन पर पहुंची उस वक्त हर यात्री के दिल में खुशी और चेहरे पर रौनक की झलक साफ नजर आ रही थी. लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न राज्यों में फंसे हिमाचलियों की घर वापसी के लिए प्रदेश सरकार ने सफल प्रयास किए हैं.

ये भी पढ़ें: विदेश से प्रदेश वापस पहुंचे 29 हिमाचली, पर्यटन निगम के होटलों में रहेंगे क्वारंटाइन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.