ETV Bharat / state

चंडीगढ़ से पांच बसों में देहरा पंहुचे लोग, 28 दिनों के लिए किया गया होम क्वारंटाइन - होम क्वांरटाइन

लॉकडाउन के चलते प्रदेश के कई लोग चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में फंसे हुए हैं. बाहरी राज्यों में फंसे लोगों की घर वापसी हो रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर पड़ोसी राज्यों पंजाब और हरियाणा सरकारों की सहमति से सैकड़ों लोगों को घर वापसी हुई है.

buses from Chandigarh
चंडीगढ़ से पांच बसों में देहरा पंहुचे लोग.
author img

By

Published : May 3, 2020, 8:02 PM IST

Updated : May 3, 2020, 8:25 PM IST

देहरा/कांगड़ा: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है, वहीं हिमाचल में कर्फ्यू लगा है. इस दौरान बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश सरकार बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को घर वापसी के लिए लगातार प्रयासरत है.

लॉकडाउन के चलते प्रदेश के कई लोग चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में फंसे हुए हैं. हिमाचल सरकार कोटा (राजस्थान) से कई छात्रों को वापस प्रदेश लेकर आई है. इसी कड़ी में एक बार फिर पड़ोसी राज्यों पंजाब और हरियाणा सरकारों की सहमति से सैकड़ों लोगों को घर वापसी हुई है. इन लोगों को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में चंडीगढ़ से वापिस हिमाचल लाया गया. इन लोगों में छात्रों के साथ-साथ अन्य लोग भी शामिल हैं.

घर वापसी करने वाले ज्यादातर लोग जिला कांगड़ा के विभिन्न क्षेत्रों के रहने वाले हैं और सरकार की ओर से बिना किसी परेशानी के इन्हें अपने प्रदेश वापस लाया गया. प्रदेश सरकार ने इनके लिए 200 बसों की व्यवस्था की थी. कांगड़ा के उपमंडल देहरा के साथ लगती जिला ऊना व पंजाब की सीमा पर देहरा पुलिस ने कड़े प्रबंध किए थे.

देहरा के डीएसपी रणधीर राणा ने बताया की रविवार को जिला ऊना की सीमा भरवाई से दो बसें कांगड़ा में प्रवेश किया है. संसारपुर टेरेस में पंजाब की सीमा से 3 बसों ने कांगड़ा जिले में प्रवेश किया है. इन 5 बसों में बाहरी राज्यों से आए लोगों की मेडिकल जांच की गयी और उन्हें प्रशासन के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए है.

जिला में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को 28 दिन होम क्वांरटाइन में रहना होगा. किसी भी व्यक्ति की ओर से नियम का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीएसपी ने कहा की सभी आने वाले लोगों की जानकारी ले ली गई है और इन सभी पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी.

देहरा/कांगड़ा: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है, वहीं हिमाचल में कर्फ्यू लगा है. इस दौरान बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश सरकार बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को घर वापसी के लिए लगातार प्रयासरत है.

लॉकडाउन के चलते प्रदेश के कई लोग चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में फंसे हुए हैं. हिमाचल सरकार कोटा (राजस्थान) से कई छात्रों को वापस प्रदेश लेकर आई है. इसी कड़ी में एक बार फिर पड़ोसी राज्यों पंजाब और हरियाणा सरकारों की सहमति से सैकड़ों लोगों को घर वापसी हुई है. इन लोगों को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में चंडीगढ़ से वापिस हिमाचल लाया गया. इन लोगों में छात्रों के साथ-साथ अन्य लोग भी शामिल हैं.

घर वापसी करने वाले ज्यादातर लोग जिला कांगड़ा के विभिन्न क्षेत्रों के रहने वाले हैं और सरकार की ओर से बिना किसी परेशानी के इन्हें अपने प्रदेश वापस लाया गया. प्रदेश सरकार ने इनके लिए 200 बसों की व्यवस्था की थी. कांगड़ा के उपमंडल देहरा के साथ लगती जिला ऊना व पंजाब की सीमा पर देहरा पुलिस ने कड़े प्रबंध किए थे.

देहरा के डीएसपी रणधीर राणा ने बताया की रविवार को जिला ऊना की सीमा भरवाई से दो बसें कांगड़ा में प्रवेश किया है. संसारपुर टेरेस में पंजाब की सीमा से 3 बसों ने कांगड़ा जिले में प्रवेश किया है. इन 5 बसों में बाहरी राज्यों से आए लोगों की मेडिकल जांच की गयी और उन्हें प्रशासन के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए है.

जिला में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को 28 दिन होम क्वांरटाइन में रहना होगा. किसी भी व्यक्ति की ओर से नियम का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीएसपी ने कहा की सभी आने वाले लोगों की जानकारी ले ली गई है और इन सभी पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी.

Last Updated : May 3, 2020, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.