धर्मशाला: लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब पर्यटन नगरी धर्मशाला के पास स्थित मैक्लोडगंज की खूबसूरती का दीदार करने के लिए पर्यटकों का पहुंचना शुरू हो चुका है, लेकिन यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
दरअसल मैक्लोडगंज में बने बस स्टैंड की पार्किंग को बंद कर दिया गया है, इसलिए यहां जाम की स्थिति बन रही है. समस्या को लेकर होटल एसोसिएशन के सदस्यों ने कांगड़ा डीसी से मुलाकात की और मैक्लोडगंज में बने बस अड्डा प्रबंधन की पार्किंग को दोबारा शुरू करने की मांग की ताकि समस्या का समाधान हो सके.
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विनी बॉम्बा ने कहा कि अचानक से मैक्लोडगंज में बस अड्डा की पार्किंग को बंद कर दिया गया जिस वजह से पर्यटन सीजन में देश और दुनिया से आ रहे तमाम पर्यटकों को पार्किंग की समस्या हो रही है. उन्होंने कहा कि समस्या को लेकर वे आज डीसी संदीप कुमार से मिले और उन्होंने समयस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया है.
इस बारे में कांगड़ा डीसी संदीप कुमार ने कहा कि एमडी बस अड्डा प्रबंधन के आदेश के बाद यहां पार्किंग को बंद किया गया है. उन्होंने कहा कि इस समस्या का जल्द समाधान निकाला जाएगा.
ये भी पढ़ें - रणधीर शर्मा को विधायक बनने की है जल्दी, विधानसभा भंग कर करवा लें चुनाव- सतपाल रायजादा