पालमपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने कर्फ्यू लगाया है. इस दौरान काफी लोग कोरोना नियमों का पालन ठीक से नहीं कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पालमपुर प्रशासन ने भी सख्ती कर दी है.
सेक्टरों में विभाजित कर रखी जा रही नजर
एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने बताया पालमपुर उपमंडल को सेक्टरों में विभाजित किया गया है. सेक्टर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने बताया कि सभी अधिकारी अपने क्षेत्र में अनावश्यक रूप से घूमने वालों पर नजर रखे हुए हैं.
विवाह समारोह पर रखी जा रही नजर
उपमण्डल में होने वाले विवाह समारोह के आयोजन पर भी नजर रखी जा रही है. पंचायत प्रतिनिधियों के अतिरिक्त सेक्टर अधिकारी स्वयं समारोह स्थल पर पहुंच कर सरकार के दिशा-निर्देशों की अनुपालना नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी करवाई अमल में लाएंगे.
नियमों की अवहेलना पर काटे गए चलान
एसडीएम ने कहा कि उपमंडल में कुछ क्षेत्रों से सब्जियों और फलों के तय कीमत से अधिक कीमत वसूलने की भी शिकायत आई थी. जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 14 जगह निरीक्षण किया गया. 6 दुकानों से 222 किलो सब्जी और 120 किलोग्राम फलों को जब्त किया है.
ये भी पढ़ें- आनी के 3 पंचायतों में अब तक नहीं आया कोरोना का एक भी मामला, बाहरी लोगों के आने पर पाबंदी