पालमपुर: मिनी सचिवालय पालमपुर की मुख्य पार्किंग अब जल्द ही पेड पार्किंग होगी. इसके लिए कमेटी भी गठित कर दी गई है. यह बात एसडीएम पालमपुर धर्मेश रमोत्रा ने पत्रकारों के साथ बैठक के दौरान कही.
एसडीएम पालमपुर ने कहा कि यह सारी व्यवस्था जनता की सुविधा के लिए ही की जा रही है, जिससे की यहां आने वाले लोगों को असुविधाओं का सामना न करना पड़े. एसडीएम ने कहा कि इसमें पुलिस की भी सहायता ली जाएगी. होमगार्ड के जवान यहां पर पार्किंग को व्यवस्थित करने के लिए लगाए जाएंगे.
एसडीएम पालमपुर धर्मेश रमोत्रा ने कहा कि जल्द ही पालमपुर मिनी सचिवालय में सुगम केंद्र भी बनाया जाएगा. इसमें सारी जनसुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेगी, जिससे लोगों को अपने कार्यो के लिए इधर उधर नहीं भटकाना पडे़गा.
एसडीएम पालमपुर ने कहा कि पालमपुर के मुख्य बाजार को मॉल रोड की तर्ज पर विकसित किया जाएगा और शाम के समय लगभग तीन घंटे नो ट्रैफिक जोन घोषित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पालमपुर के शॉपिंग मॉल की पर्किंग व्यवस्था का कमेटी द्वारा निरीक्षण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: टोल प्लाजा पर नहीं रुकती इंटर स्टेट दौड़ने वाली HRTC बसें, फास्ट ट्रैक से कट जाता है टोल टैक्स