कांगड़ा: पुलिस चौकी रैहन के देहरी में दो स्कूटी की आपस में टक्कर हो गई. हादसे में 21 वर्षीय सुनील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी स्कूटी पर सवार दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार सुनील कुमार कुटलाहड़ की तरफ जा रहा था. अचानक फतेहपुर की तरफ जा रहे स्कूटी सवार मंगल सिंह टिंकू की उसके साथ जोरदार टक्कर हो गई. जिससे सुनील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मंगल सिंह टिंकू और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सुनील कुमार अपनी स्कूटी से अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में जाकर एक अन्य स्कूटी से टकरा गया. पुलिस ने मामला दर्ज करके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर भेज दिया है.