ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी HRTC की बस, हादसे में 1 की मौत, 11 घायल - road accident

जिला कांगड़ा के काहनपट्ट में हिमाचल पथ परिवहन निगम के पालमपुर डिपो की बस अनियंत्रित होकर पलट गई. सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 11 लोग घायल हुए हैं.

bus accident
bus accident
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 12:20 PM IST

पालमपुर: पुलिस थाना भवारना के तहत पड़ते काहनपट्ट में आज सुबह साढ़े सात बजे हिमाचल पथ परिवहन निगम के पालमपुर डिपो की बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में सदवां निवासी एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. वहीं, चालक और परिचालक समेत 11 लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें टांडा में भर्ती किया गया है.

अनियंत्रित होकर पलटी बस

जानकारी के मुताबिक निगम की बस सदवां से पालमपुर के लिए साढ़े सात बजे निकली थी. सदवां के चार किलोमीटर आगे जाकर काहनपट्ट में बस अनियंत्रित होकर पलट गई. काहनपट्ट पंचायत के उपप्रधान विशाल चौधरी ने बताया हादसे की सूचना मिलते ही गांव के सभी लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने इसकी सूचना भवारना थाना को दी और एंबुलेंस को भी फोन कर दिया.

bus accident
सड़क किनारे पलटी बस

हादसे में एक महिला की मौत

इसी बीच एबुलेंस का इंतजार किए बिना लोगों ने निजी वाहनों के माध्यम से घायलों को टांडा पहुंचा दिया. बस में सवार सभी लोगाें को चोटें आई हैं, लेकिन गंभीर रूप से घायल हुई सदवां की करीब 60 वर्षीय रतो देवी की रास्ते में मौत हो गई. चालक और परिचालक ने अपने ब्यान में कहा कि बस में 10 सवारियां बैठी थीं. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

bus accident
सड़क किनारे पलटी बस

ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग को 70 फीसदी अभिभावक-शिक्षकों ने भेजे सुझाव, 10वीं के छात्र किए जाएं प्रमोट

पालमपुर: पुलिस थाना भवारना के तहत पड़ते काहनपट्ट में आज सुबह साढ़े सात बजे हिमाचल पथ परिवहन निगम के पालमपुर डिपो की बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में सदवां निवासी एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. वहीं, चालक और परिचालक समेत 11 लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें टांडा में भर्ती किया गया है.

अनियंत्रित होकर पलटी बस

जानकारी के मुताबिक निगम की बस सदवां से पालमपुर के लिए साढ़े सात बजे निकली थी. सदवां के चार किलोमीटर आगे जाकर काहनपट्ट में बस अनियंत्रित होकर पलट गई. काहनपट्ट पंचायत के उपप्रधान विशाल चौधरी ने बताया हादसे की सूचना मिलते ही गांव के सभी लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने इसकी सूचना भवारना थाना को दी और एंबुलेंस को भी फोन कर दिया.

bus accident
सड़क किनारे पलटी बस

हादसे में एक महिला की मौत

इसी बीच एबुलेंस का इंतजार किए बिना लोगों ने निजी वाहनों के माध्यम से घायलों को टांडा पहुंचा दिया. बस में सवार सभी लोगाें को चोटें आई हैं, लेकिन गंभीर रूप से घायल हुई सदवां की करीब 60 वर्षीय रतो देवी की रास्ते में मौत हो गई. चालक और परिचालक ने अपने ब्यान में कहा कि बस में 10 सवारियां बैठी थीं. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

bus accident
सड़क किनारे पलटी बस

ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग को 70 फीसदी अभिभावक-शिक्षकों ने भेजे सुझाव, 10वीं के छात्र किए जाएं प्रमोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.