धर्मशाला: कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन किया गया है, जबकि हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू लगा है. वहीं, जिला कांगड़ा में भी कर्फ्यू के समय को बढ़ाया गया है, ऐसे में लोगों की सुविधा को देखते हुए कुछ दुकानें खोलने की इजाजत भी दी गई है. कुछ लोग कर्फ्यू में दी गई छूट का उल्लंघन भी कर रहे है.
धर्मशाला के कोतवाली बाजार में कर्फ्यू में छूट के समय घरों से बाहर निकले लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते नजर आए. प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि जब भी घर से बाहर निकले तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, ताकि कोरोना वायरस से बचा जा सके. जिला में फेस कवर यानि मास्क को पहनना भी अनिवार्य कर दिया गया है. बता दें कि अब सुबह 8 से 12 बजे तक जिला में आवाजाही भी की जा सकती है.
गौर रहे कि हिमाचल सरकार ने कोरोना एक्टिव केस फाइंडिंग की जिस प्रक्रिया को अपनाया है, उसकी तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है. यही नहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के अन्य राज्यों को भी एक्टिव केस फाइंडिंग प्रक्रिया को अपनाने की सलाह दी है. विभिन्न स्तरों पर किए गए उपायों का ही परिणाम है कि हिमाचल प्रदेश में विगत पांच दिन से कोरोना का कोई केस सामने नहीं आया है. हिमाचल में इस समय कोरोना के केवल 10 मरीज अस्पताल में उपचार करवा रहे हैं.