ज्वालामुखी: प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी में शारदीय अश्विन नवरात्र मेले रविवार से शुरू हो गए हैं. पहले दिन सुबह 5 बजे से ही दरबार के कपाट भक्तों के लिए खोल दिये गए. शक्तिपीठ में सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना, कन्या पूजन और झंडा रस्म के साथ नवरात्रों का आगाज हुआ.
मंदिर के पुजारी मधुसूदन, सौरभ शर्मा ने मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना करवाई. इस मौके पर मंदिर अधिकारी विशन दास, डीएसपी तिलकराज, बलदेब, अमित गुलेरी और अन्य पुजारी वर्ग मौजूद रहा.
डीएसपी तिलकराज ने रविवार को सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया और पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश से ज्वालामुखी में सुरक्षा और सुविधा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस बार लगभग 75 सुरक्षा कर्मी, होमगार्ड, पुलिसकर्मी और वॉलंटियर तैनात किए गए हैं. जगह जगह पर पुलिस का पहरा है. इसके साथ पुलिस सीसीटीवी कैमरों से मंदिर में कड़ी नजर रख रही है.
ये भी पढ़ें: नम आंखों से जवान रजनीश को दी गई अंतिम विदाई, जन्मदिन के दिन हुए थे शहीद