ज्वालामुखी: कथोग स्थित लॉरेट फार्मेसी संस्थान में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 'क्वालिटी बाय डिजाइन' का शनिवार को समापन हो गया. इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों से विशेषज्ञों ने अपने विचार प्रस्तुत किए. कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर डॉ. रण सिंह और विशेष अतिथि डॉ. डेजी अरोड़ा प्रोफेसर आईएसएफ फार्मेसी संस्थान मोगा ने शिरकत की.
इस अवसर पर क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर लार्क लेबोरेटरी जेपी तिवारी ने सभी प्रतिभगियों को विश्लेषणात्मक तथ्यों और डॉ. डेजी अरोड़ा ने मेडिसिन की गुणवत्ता पर जानकारी दी. बता दें कि इस महाधिवेशन में 400 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने भाग लिया. साथ ही इस अधिवेशन में पोस्टर प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे प्रतिभगियों को भी सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें: मंत्री विपिन परमार ने धर्मशाला से बद्दी वाया रझूं-बछवाई बस को दिखाई हरी झंडी