ETV Bharat / state

राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत नूरपुर में जागरूकता शिविर आयोजित - राष्ट्रीय पोषण अभियान

राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत गुरुवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से कांगड़ा जिला के नूरपुर में खंड स्तरीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया. कार्यक्रम में स्थानीय स्कूल की किशोरियों सहित आंगनबाड़ी के बच्चे व अन्य लोग उपस्थित रहे.

National nutrition Awareness campaign in Nurpur
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 9:41 PM IST

नूरपुर/कांगड़ा: राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत गुरुवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से कांगड़ा जिला के नूरपुर में खंड स्तरीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने की.

कार्यक्रम में स्थानीय स्कूल की किशोरियों सहित आंगनबाड़ी के बच्चे व अन्य लोग उपस्थित रहे. एसडीएम नूरपुर सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि सरकार का मिशन है कि वो 2022 तक बच्चों, महिलाओं, किशोरियों में अनीमिया, कुपोषण और नौनिहालों में स्टनिंग के मामलों में हर वर्ष दो-दो प्रतिशत की कमी लाई जाए.

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत लोगों को शून्य से 6 वर्ष के बच्चों को कुपोषण के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उनमें खून की कमी, दिव्यांगता व स्वास्थ्य की सम्पूर्ण देखभाल, भोजन, लड़कियों की शिक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर जागरूक करना है.

वीडियो.

इसके अलावा गर्भवती महिलाओं की इस अवधि में स्वास्थ्य की नियमित जांच करवाने व सेहत संबंधी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाना है. उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिलाओं का 70 दिन के बजाए 30 दिन के भीतर पंजीकरण सुनिश्चित बनाने को कहा.जिससे इन महिलाओं का शत प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित होगा.

उन्होंने महिलाओं से भी उनके कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने माताओं से भी अपने बच्चों के भोजन पर पूरी नजर रखने के साथ-साथ उन्हें पौष्टिक आहार देने की अपील की.

ठाकुर ने इस अभियान से जुड़े सभी विभागों को उन्हें सौंपे गए दायित्व को आपसी सहयोग व बेहतर तालमेल से पूरा करने के निर्देश दिये. उन्होंने इस अभियान को जन आंदोलन बनाने की भी अपील की, ताकि लक्षित उद्देश्यों की पूर्ति सुनिश्चित बनाई जा सके. इस मौके पर किशोरियों व नौनिहालों के खून व स्वास्थ्य की भी जांच की गई.

नूरपुर/कांगड़ा: राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत गुरुवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से कांगड़ा जिला के नूरपुर में खंड स्तरीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने की.

कार्यक्रम में स्थानीय स्कूल की किशोरियों सहित आंगनबाड़ी के बच्चे व अन्य लोग उपस्थित रहे. एसडीएम नूरपुर सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि सरकार का मिशन है कि वो 2022 तक बच्चों, महिलाओं, किशोरियों में अनीमिया, कुपोषण और नौनिहालों में स्टनिंग के मामलों में हर वर्ष दो-दो प्रतिशत की कमी लाई जाए.

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत लोगों को शून्य से 6 वर्ष के बच्चों को कुपोषण के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उनमें खून की कमी, दिव्यांगता व स्वास्थ्य की सम्पूर्ण देखभाल, भोजन, लड़कियों की शिक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर जागरूक करना है.

वीडियो.

इसके अलावा गर्भवती महिलाओं की इस अवधि में स्वास्थ्य की नियमित जांच करवाने व सेहत संबंधी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाना है. उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिलाओं का 70 दिन के बजाए 30 दिन के भीतर पंजीकरण सुनिश्चित बनाने को कहा.जिससे इन महिलाओं का शत प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित होगा.

उन्होंने महिलाओं से भी उनके कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने माताओं से भी अपने बच्चों के भोजन पर पूरी नजर रखने के साथ-साथ उन्हें पौष्टिक आहार देने की अपील की.

ठाकुर ने इस अभियान से जुड़े सभी विभागों को उन्हें सौंपे गए दायित्व को आपसी सहयोग व बेहतर तालमेल से पूरा करने के निर्देश दिये. उन्होंने इस अभियान को जन आंदोलन बनाने की भी अपील की, ताकि लक्षित उद्देश्यों की पूर्ति सुनिश्चित बनाई जा सके. इस मौके पर किशोरियों व नौनिहालों के खून व स्वास्थ्य की भी जांच की गई.

Intro:Body:hp_nurpur_01_block level kuposhan day celebration_script_10011
राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत नूरपुर में जागरूकता शिविर आयोजित।
नूरपुर-राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत आज वीरवार को महिला एवम बाल विकास विभाग के सौजन्य से नूरपुर में खंड स्तरीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने की । कार्यक्रम में स्थानीय स्कूल की किशोरियों सहित आंगनबाड़ी के बच्चे व अन्य लोग उपस्थित रहे।
एसडीएम नूरपुर सुरिंदर ठाकुर ने कहा कि सरकार का मिशन है कि वो २०२२ तक बच्चों,महिलाओं,किशोरियों में अनीमिया,कुपोषण और नौनिहालों में स्टनिंग के मामलों में हर वर्ष दो-दो प्रतिशत की कमी लाई जाए|उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत लोगों को शून्य से 6 वर्ष के बच्चों को कुपोषण के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उनमें खून की कमी, दिव्यांगता व स्वास्थ्य की सम्पूर्ण देखभाल, भोजन, लड़कियों की शिक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर जागरूक करना है। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं की इस अवधि में स्वास्थ्य की नियमित जांच करवाने व सेहत संबंधी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाना है।
उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिलाओं का 70 दिन के बजाए 30 दिन के भीतर पंजीकरण सुनिश्चित बनाने को कहा।जिससे इन महिलाओं का शत प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित होगा। उन्होंने महिलाओं से भी उनके कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ उठाने की अपील की।
उन्होंने माताओं से भी अपने बच्चों के भोजन पर पूरी नजर रखने के साथ-साथ उन्हें पौष्टिक आहार देने की अपील की । उन्होंने अभिभावकों से भी बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने व इसके प्रति सतर्कता बरतने का आग्रह किया।
ठाकुर ने इस अभियान से जुड़े सभी विभागों को उन्हें सौंपे गए दायित्व को आपसी सहयोग व बेहतर तालमेल से पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने इस अभियान को जन आंदोलन बनाने की भी अपील की, ताकि लक्षित उद्देश्यों की पूर्ति सुनिश्चित बनाई जा सके ।
इस मौके पर किशोरियों व नोनिहालों के खून व स्वास्थ्य की भी जांच की गई।
इस अवसर पर सीडीपीओ सुरेन्द्रा ठाकुर, एसए संजीव भंडारी सहित बाल विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।
बाईट_सुरिंदर ठाकुर,एसडीएम नूरपुर

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.